टाटा स्टील के शेयर हिट करेंगे 200 का लेवल, सरकार के इस फैसले के बाद रॉकेट बन सकता है स्टॉक

Tata Steel Share Price Target: पिछले एक साल में इस ब्लूचीप स्टॉक में 16 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. वहीं, पांच साल में ये शेयर 192 फीसदी से अधिक चढ़ा है. हालांकि, पिछले एक महीने में इस शेयर में गिरावट आई है. कंपनी का मार्केट कैप 2.11 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है.

टाटा स्टील के शेयर में आएगी तेजी. Image Credit: AI

Tata Steel Share Price Target: शेयर मार्केट में बुधवार 26 नवंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली और खासकर मेटल शेयरों में तगड़ा उछाल आया. दरअसल, एक रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार कुछ स्टील प्रोडक्ट्स पर इंपोर्ट टैरिफ, जिसे लोकल भाषा में सेफगार्ड ड्यूटी कहते हैं, बढ़ाने पर विचार कर रही है, ताकि खासकर चीन से होने वाले सस्ते इंपोर्ट को रोका जा सके. इस वजह से टाटा स्टील के शेयर भी चढ़े. बुधवार को दोपहर 12 बजे टाटा स्टील के शेयर 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 168.73 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. आने वाले दिनों इस शेयर की चाल कैसी रह सकती है, आइए एक्सपर्ट से जानते हैं.

सरकार कर सकती है विचार

अगस्त में सरकार ने ट्रेड मिनिस्ट्री के तहत आने वाले डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज के फाइनल नतीजों के हिस्से के तौर पर कुछ स्टील प्रोडक्ट्स पर तीन साल के लिए 11%-12% का इंपोर्ट टैरिफ लगाने की सिफारिश की थी. खबर है कि सरकार इसपर फैसला लेने के बारे में विचार कर सकती है.

कैसी रही है शेयर की चाल?

टाटा स्टील के शेयर इस साल अब तक 23 फीसदी से अधिक उछले हैं. पिछले एक साल में इस ब्लूचीप स्टॉक में 16 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. वहीं, पांच साल में ये शेयर 192 फीसदी से अधिक चढ़ा है. हालांकि, पिछले एक महीने में इस शेयर में गिरावट आई है.

200 रुपये तक जाएगा शेयर

PHD Capital के फाउंडर और सीईओ, प्रदीप हल्दर ने कहा, ‘देखिए टाटा स्टील एक ब्लूचीप कंपनी है. ये स्टॉक पिछले कुछ दिनों से नीचे आ रहा था, लेकिन आज रिकवरी देखने को मिली है. अगर आपके पास इसके शेयर हैं, तो इसमें बने रहिए यानी होल्ड करें. इस शेयर में आपको 195 से लेकर 200 रुपये तक टारगेट दिखाई देंगे. 150 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगा लें.’

कंपनी का फंडामेंटल

स्क्रीनर के अनुसार, कंपनी का मार्केट कैप 2.11 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है. हालांकि, वैल्यूएशन के मोर्चे पर शेयर महंगा दिखाई देता है. कंपनी का P/E 28.7 है, जो स्टील सेक्टर के सामान्य औसत से काफी ऊपर है. वहीं बुक वैल्यू 76.1 रुपये के मुकाबले शेयर 168 रुपये पर ट्रेड हो रहा है, जिससे P/B लगभग 2.2 निकलता है. यह भी ऊंचे मूल्यांकन की तरफ इशारा करता है.

कंपनी का ROE 3.89% और ROCE 8.83% है, जो पूंजी पर सीमित रिटर्न दर्शाते हैं. स्टील जैसी साइक्लिकल इंडस्ट्री में आमतौर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए ROE 10% से ऊपर और ROCE 12–15% के बीच होना बेहतर माना जाता है.

यह भी पढ़ें: 50 फीसदी क्यों गिर गए HDFC एसेट मैनेजमेंट के शेयर? स्टॉक में हुआ बड़ा बदलाव, जानें- क्या है फैक्टर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.