Coal India के शेयर सोमवार को क्या बनेंगे रॉकेट? BCCL IPO की लिस्टिंग का दिखेगा पॉजिटिव असर! जानें- एक्सपर्ट की राय
Coal India Share Price Target: एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कोल इंडिया के लिए अच्छी बात है, क्योंकि कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल बिजनेस बढ़ाने के लिए कर सकती है या अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के तौर पर बांट सकती है. शुक्रवार को कोल इंडिया के शेयर 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 431.50 रुपये पर बंद हुए.
Coal India Share Price Target: कोल इंडिया के शेयर लगातार सुर्खियों में हैं. पिछले पांच दिनों में शेयर में 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई है, क्योंकि इसकी सब्सडियरी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के शेयर सोमवार 19 जनवरी को मार्केट में डेब्यू करेंगे. इसकी वजह से चर्चा है कि सोमवार को कोल इंडिया के शेयर में उछाल देखने को मिल सकता है. क्योंकि BCCL IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल है. इसलिए IPO से मिलने वाला सारा पैसा बेचने वाली प्रमोटर कंपनी, कोल इंडिया को जाएगा.
कंपनी के लिए पॉजिटिव
एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कोल इंडिया के लिए अच्छी बात है, क्योंकि कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल बिजनेस बढ़ाने के लिए कर सकती है या अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के तौर पर बांट सकती है. कोल इंडिया ने नवंबर 2025 में प्रति शेयर 10.25 रुपये का अपना आखिरी अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था और शेयरहोल्डर्स को लगातार डिविडेंड देने का इसका इतिहास रहा है.
कोल इंडिया का उत्पादन
कोल इंडिया ने अब तक FY26 के लिए 875 मिट्रिक टन (MT) के अपने पूरे साल के उत्पादन लक्ष्य का लगभग 60 फीसदी हासिल कर लिया है. मानसून के मौसम के कारण साल के पहले छमाही में कोल इंडिया का उत्पादन आमतौर पर कम रहता है और फिर दूसरे छमाही में इसमें तेजी आती है.
कोल इंडिया के शेयर में कितना उछाल आ सकता है?
लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च अंशुल जैन ने कहा कि BCCL के शेयरों की लिस्टिंग का पॉजिटिव असर कोल इंडिया के शेयरों पर दिखेगा. अगर उछाल की बात करें, तो शेयर 440 रुपये के लेवल को टच कर सकता है.
शुक्रवार को कोल इंडिया के शेयर 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 431.50 रुपये पर बंद हुए. अगर एक्सपर्ट की राय पर गौर करें, तो सोमवार को कोल इंडिया के शेयर की कीमत में 9 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है.
भारत कोकिंग कोल IPO सब्सक्रिप्शन और डिटेल्स
NSE के डेटा के मुताबिक, भारत कोकिंग कोल IPO को कुल मिलाकर 146.87 गुना सब्सक्राइब किया गया. बोली के तीसरे और आखिरी दिन BCCL IPO का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर (QIB) सेगमेंट 310.81 गुना बुक हुआ. इसके नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (NII) कोटे को 258.16 गुना बोलियां मिलीं और रिटेल हिस्से को 49.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.