RVNL को साउथ ईस्टर्न रेलवे से मिला 88 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयरों में दिख सकती है हलचल

यह कॉन्ट्रैक्ट एक घरेलू ई-टेंडर के जरिए दिया गया है. इसे परचेज ऑर्डर जारी होने की तारीख से 10 महीनों में पूरा किया जाएगा. रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 334.70 रुपये पर बंद हुए.

आरवीएनएल को मिला बड़ा ऑर्डर. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने शुक्रवार (16 जनवरी) को बताया कि वह साउथ ईस्टर्न रेलवे के एक कॉन्ट्रैक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली (L1) कंपनी बन गई है. GST को छोड़कर 87.56 करोड़ रुपये का यह ऑर्डर LHB कोचों में IP-आधारित वीडियो सर्विलांस सिस्टम (VSS) की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग के लिए मिला है. इस सिस्टम में हर कोच में चार कैमरे, मजबूत हैंड-हेल्ड टर्मिनल या टैबलेट और RDSO स्पेसिफिकेशन के हिसाब से 8 TB एक्सटर्नल SSD शामिल हैं.

10 महीनों में पूरा किया जाएगा टेंडर

यह कॉन्ट्रैक्ट एक घरेलू ई-टेंडर के जरिए दिया गया है. इसे परचेज ऑर्डर जारी होने की तारीख से 10 महीनों में पूरा किया जाएगा. यह काम RVNL के सामान्य बिजनेस का हिस्सा है और इस ऑर्डर में किसी संबंधित पार्टी या प्रमोटर ग्रुप का कोई इंटरेस्ट शामिल नहीं है.

लोअर बिडर कंपनी

पिछले महीने रेल विकास निगम लिमिटेड ने कहा था कि वह ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा दिए गए एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला (L1) बनी है. इस प्रोजेक्ट में कांटाबांजी में 200 वैगनों की क्षमता वाली एक वैगन पीरियोडिकल ओवरहॉल (POH) वर्कशॉप स्थापित करना शामिल है. ईस्ट कोस्ट रेलवे वह एंटिटी है जिसने यह कॉन्ट्रैक्ट दिया है.

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स को छोड़कर, प्रोजेक्ट की कुल लागत 201.23 करोड़ रुपये है. यह कॉन्ट्रैक्ट रेल विकास निगम को एकमात्र बोली लगाने वाले के तौर पर दिया गया है. प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा 18 महीने है.

नवरत्न कंपनी

रेल विकास निगम लिमिटेड एक नवरत्न कंपनी है. इसकी स्थापना 2003 में भारत सरकार द्वारा विभिन्न रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए की गई थी. कंपनी ने पिछले 5 साल में 21 फीसदी CAGR की अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दी है और 33.4 फीसदी का हेल्दी डिविडेंड पेआउट बनाए रखा है. 30 सितंबर 2025 तक RVNL के पास रेलवे, मेट्रो और विदेशी प्रोजेक्ट्स पर फोकस करते हुए 90,000 करोड़ रुपये का एक मजबूत ऑर्डर बुक है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

तिमाही नतीजों के अनुसार, Q2FY26 में नेट सेल्स 6 फीसदी बढ़कर 5,123 करोड़ रुपये हो गई और नेट प्रॉफिट Q2FY25 की तुलना में 20 फीसदी घटकर 231 करोड़ रुपये हो गया. अपने सालाना नतीजों में FY25 में नेट सेल्स FY24 की तुलना में 9 फीसदी घटकर 19,923 करोड़ रुपये हो गई और नेट प्रॉफिट 19 फीसदी बढ़कर 1,282 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का मार्केट कैप 70,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और कंपनी के शेयरों का ROE 14 फीसदी और ROCE 15 फीसदी है.

शेयरों का हाल

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 334.70 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक साल में शेयर ने 950 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. हालांकि, एक साल में 18 फीसदी से अधिक की शेयर में गिरावट आई है. इस ऑर्डर के बाद सोमवार को आरवीएनएल के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Reliance Q3 Results: नेट प्रॉफिट 1.6% बढ़कर 22290 करोड़ हुआ, कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 10 फीसदी का उछाल