ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो यह शेयर’, 47% तेजी आने की जताई उम्मीद, जानें टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के शेयरों को खरीदने को कहा है. कंपनी ने इसके लिए 47% का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार, FY25–28 में राजस्व और EBITDA मजबूत होंगे लेकिन लागत बढ़ने से शुद्ध लाभ और रिटर्न रेशियो घटेंगे. वहीं, लंबी अवधि में रिकवरी की उम्मीद है.

अडानी एंटरप्राइजेज Image Credit: Getty image

ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के शेयरों को लेकर पॉजिटिव व्यू दिया है. फर्म ने इसके शेयरों को खरीदने या BUY करने की सलाह दी है. फर्म ने अगले 24 महीनों में 47.1% तक की तेजी आने की संभावना जताई है और टारगेट प्राइस भी जारी किया है. फर्म के अनुसार कंपनी का 25,000 करोड़ रुपये का नया इक्विटी जुटाने का कदम सही समय पर उठाया गया है ताकि पिछले ढाई वर्षों में शेयर की मजबूत रिकवरी का लाभ उठाया जा सके. आइये जानते है कि फर्म ने शेयरों को खरीदने की सलाह क्यों दी है?

क्या टारगेट प्राइस दिया

वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के लिए अगले 24 महीने का टारगेट प्राइस 3433 रुपये दिया है. फिलहाल इसके शेयर 2335 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 वीक हाई 2,613 रुपये है.

क्या है ब्रोकरेज की राय

अडानी एंटरप्राइजेज (AEL) 25,000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू ला रही है जिसकी कीमत 1,800 रुपये प्रति शेयर है. यह मौजूदा बाजार कीमत 2,335 रुपये से करीब 30% कम है. ब्रोकरेज के मुताबिक, यह आकर्षक प्राइस है और SUBSCRIBE की सलाह दी गई है.

कंपनी की योजना

इसे भी पढ़ें: इस पेनी स्टॉक ने 6 महीनों में दिया 238% रिटर्न, Q2 में 227% बढ़ा नेट प्रॉफिट, कीमत 15 रुपये से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.