तिमाही नतीजों के बाद प्रमोटर ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में 596% चढ़ा भाव; ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट
Man Infraconstruction के शेयरों में 25 नवंबर को मजबूत तेजी देखने को मिली, जब कंपनी के प्रमोटर ग्रुप ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 62.32% कर दी। तिमाही नतीजों में नेट प्रॉफिट 27% बढ़ने और ब्रोकरेज रिपोर्ट्स से सकारात्मक दृष्टिकोण मिलने के बाद निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है।
Man Infra Promoter Increase Stake: Man Infraconstruction के शेयरों में मंगलवार, 25 नवंबर को अच्छी तेजी देखने को मिली. इस तेजी का एक कारण प्रमोटर ग्रुप की ओर से कंपनी के हिस्सेदारी में इजाफा भी है. प्रमोटर ग्रुप ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 62.32 फीसद कर दी है. प्रमोटर ने बाजार से 0.02 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी, जिसके बाद शेयर में करीब 4 फीसदी तक की उछाल दर्ज की गई. BSE पर स्टॉक 117 रुपये के लो लेवल पर खुला था, लेकिन कारोबार के दौरान यह तेजी से ऊपर जाकर 123.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया. इससे इतर, कंपनी के तिमाही नतीजों में अच्छी ग्रोथ देखी गई है.
मुनाफे में 27 फीसदी का सालाना उछाल
कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपनी तिमाही नतीजे घोषित किए थे. सितंबर तिमाही में Man Infraconstruction का नेट प्रॉफिट 27 फीसदी सालाना बढ़कर 60.01 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 47.24 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की ऑपरेशनल इनकम यानी रेवेन्यू में 35 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. FY25 की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 230.32 करोड़ रुपये था, जो इस बार घटकर 148.75 करोड़ रुपये रह गया.
रेवेन्यू में गिरावट के बावजूद कंपनी की Other Income में 29 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो बढ़कर 38.47 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 29.65 करोड़ रुपये थी. अन्य आय में आई यह बढ़ोतरी कंपनी की कुल आय पर आई गिरावट को कुछ हद तक संतुलित करने में मददगार रही.
दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित
कंपनी के बोर्ड ने 0.45 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. यह डिविडेंड कंपनी के 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 22.5 फीसदी के भुगतान के हिसाब से दिया जाएगा.
क्या है शेयरों का हाल?
मंगलवार, 25 नवंबर को कारोबार सत्र खत्म हो जाने के बाद कंपनी के शेयर 2.77 फीसदी की तेजी के साथ 122.55 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले महीनेभर में स्टॉक 15 फीसदी तक टूट भी चुका है. वहीं, सालभर में इसमें 35 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने तेजी दिखाते हुए निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है. पिछले 3 साल में स्टॉक का भाव 59 फीसदी तक बढ़ा है. वहीं, 5 साल में शेयर की कीमत में 596 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप 4,814 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ब्रोकरेज ने दिया टारगेट प्राइस
इस स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने अपनी रिपोर्ट भी जारी की है. ब्रोकरेज के मुताबिक, इसमें अभी 43 फीसदी तक की तेजी बाकी है. एसबीआई सिक्योरिटीज ने अपनी बाय रेटिंग को बरकरार रखते हुए 600 रुपये का टारगेट प्राइस दे दिया है. इसके पीछे ब्रोकरेज ने कई कारण भी बताए हैं जिन्हें आप यहां पर क्लिक कर विस्तार में पढ़ भी सकते हैं.
ये भी पढ़ें- DRDO से ऑर्डर मिलते ही इस डिफेंस स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 188% और 5 साल में 2272% का दे चुका रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.