BSE ने लॉन्च किया Capital Markets Index, निवेशकों को मिलेगा नया बेंचमार्क इंडेक्स

BSE ने 29 अगस्त 2025 को नया BSE Capital Markets Index लॉन्च किया. इसमें 19 कंपनियां शामिल हैं और यह ETFs, Index Funds व PMS strategies के लिए बेंचमार्क होगा. HDFC AMC और MCX जैसी बड़ी कंपनियां इसमें टॉप वेटेज पर हैं.

BSE Image Credit: PTI

एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज BSE की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी BSE Index Services ने शुक्रवार को एक नया इंडेक्स BSE Capital Markets लॉन्च किया. यह इंडेक्स कैपिटल मार्केट्स इंडस्ट्री के सभी कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा और निवेशकों को एक पारदर्शी व निवेश योग्य बेंचमार्क उपलब्ध कराएगा.

BSE Capital Markets Index को BSE 1000 के कॉन्स्टिट्युएंट्स से तैयार किया गया है. फिलहाल इसमें 19 कंपनियां शामिल की गई हैं. इंडेक्स का बेस वैल्यू 1000 है, जिसकी पहली वैल्यू डेट 18 जून, 2018 रही है. इसे फ्लोट-एडजस्टेड मार्केट कैप वेटिंग मेथड से तैयार किया गया है और इसका रिकॉन्स्टिट्यूशन हर साल जून और दिसंबर में अर्ध-वार्षिक आधार पर होगा.

कितना है रिटर्न?

BSE की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इंडेक्स का प्राइस रिटर्न (PR) 3311.64 और टोटल रिटर्न (TR) 3820.67 है. 1 साल में इसने 22.43% (PR) और 24.08% (TR) का रिटर्न दिया है. वहीं, 3 साल की अवधि में रिटर्न 35.82% (PR) और 38.30% (TR) रहा है. लॉन्च के बाद से इंडेक्स का एनुअलाइज्ड रिटर्न लगभग 25.93% रहा है.

कौनसी हैं टॉप 10 कंपनियां

इस इंडेक्स में सबसे ज्यादा वेटेज वाली कंपनियों में 22.66 फीसदी के साथ सबसे ऊपर HDFC Asset Management है. इसके बाद दूसरे स्थान पर 15.66% वेटेज के साथ Multi Commodity Exchange है. 360 ONE WAM को 8.27% वेटेज दिया गया है. Computer Age Management Services को 7.17%, Nippon Life India Asset Management को 5.76% वेटेज दिया गया है. इसके अलावा इसमें अन्य प्रमुख कंपनियों में Angel One, Motilal Oswal Financial Services, KFin Technologies, Nuvama Wealth Management और Indian Energy Exchange शामिल हैं.

निवेशकों के लिए महत्व

BSE Index Services के मुताबिक यह नया इंडेक्स निवेशकों को कैपिटल मार्केट्स सेक्टर की ग्रोथ कहानी को कैप्चर करने का अवसर देगा. इसका उपयोग ETFs, Index Funds, PMS और Mutual Fund Schemes के बेंचमार्किंग के लिए भी किया जा सकेगा. विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत के कैपिटल मार्केट्स में बढ़ती भागीदारी और निवेशकों की संख्या को देखते हुए यह इंडेक्स निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में विविधता (diversification) लाने का नया विकल्प प्रदान करेगा.

इंडेक्स के प्रमुख तथ्य

BSE का मानना है कि यह इंडेक्स निवेशकों को कैपिटल मार्केट्स सेक्टर में बेहतर एक्सपोजर देगा और निवेश रणनीतियों को और समृद्ध करेगा. यह नया इंडेक्स ETFs, Index Funds और PMS strategies जैसे passive investment tools के लिए बेंचमार्क के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके अलावा, Mutual Funds और Fund Portfolios भी इसे अपने प्रदर्शन की तुलना के लिए उपयोग कर सकते हैं.