सिर्फ एक ऐलान और तीर की तरह उड़ा ये शेयर, एक दिन में 12% उछला, Zerodha की भी है इसमें हिस्‍सेदारी

ऑटो प्‍लेटफॉर्म कंपनी CarTrade Tech Limited के शेयरों में 28 जुलाई को जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला है. शेयर 12 फीसदी तक चढ़ गए. इससे निवेशकों की चांदी हो गई. इस शेयर ने लॉन्‍ग टर्म में भी निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है, तो किस वजह से स्‍टॉक में आई तेजी जानें वजह.

CarTrade Tech Limited के शेयरों में आया उछाल Image Credit: money9

CarTrade Tech Share Price: ग्राहकों, डीलरों, वाहन निर्माताओं (OEM) को एक प्‍लेटफॉर्म के तहत जोड़ने वाली ऑटो कंपनी कारट्रेड टेक लिमिटेड के शेयरों में सोमवार यानी 28 जुलाई को जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. इसके शेयर एक दिन में 12 फीसदी तक उछल गए, जिससे शेयरों की कीमत बढ़कर ₹2,129.90 पर पहुंच गए. इसी के साथ ये अपने 52 हफ्ते के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. शेयरों में ये उछाल कंपनी की एक घोषणा के बाद देखने को मिला.

Cartrade Tech की ओर से हाल ही में Q1FY26 (जून 2025 को समाप्त तिमाही) के वित्‍तीय नतीजे जारी किए गए. जिसमें कंपनी का प्रदर्शन अच्‍छा रहा. कंपनी के मुताबिक कारट्रेड टेक ने Q1FY26 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही आय ₹198.50 करोड़ दर्ज की, जो साल-दर-साल (YoY) 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है. कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) 106 प्रतिशत उछलकर ₹47.06 करोड़ तक पहुंच गया. इसके कंज्यूमर ग्रुप ने 32% YoY रेवेन्‍यू वृद्धि और 79% YoY PAT वृद्धि हासिल की, जबकि रीमार्केटिंग बिजनेस ने 36% YoY रेवेन्‍यू वृद्धि और 258% की PAT वृद्धि दर्ज की.

कितना है मार्केट कैप?

कंपनी की मार्केट कैप ₹9,013 करोड़ से ज्यादा है. trendlyne के मुताबिक जून 2025 तक Zerodha Broking के पास इसकी 1.17% हिस्सेदारी है. कंपनी के मुताबिक उसने हर महीने औसतन 75 मिलियन यूनिक विजिटर्स अट्रैक्‍ट किए हैं, जिसमें 95% ट्रैफिक ऑर्गेनिक था.

यह भी पढ़ें: GNG Electronics IPO की लिस्टिंग मुनाफेवाली! जानें मिनटों में 14931 रुपये बनेंगे कितने, GMP दे रहा ये संकेत

कितना दिया रिटर्न?

कारट्रेड टेक के शेयर 28 जुलाई की दोपहर करीब 1 बजे तक 10 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त के साथ 2091 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. एक साल में इसने 141 फीसदी से ज्‍यादा, 3 साल में 210 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.