₹50 से कम वाले इस स्टॉक में हलचल! 8 जुलाई बन सकती है टर्निंग पॉइंट, दे चुका शानदार रिटर्न

पिछले 3 साल में इस शेयर ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है. जिसमें कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है वह एक या एक से ज्यादा चरणों में सिक्योरिटीज जारी करके पूंजी जुटाने पर विचार करेगी. इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इसे लागू करने के लिए जरूरी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी, रेगुलेटरी अप्रूवल और कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी.

50 रुपये से कम का स्टॉक्स. Image Credit: Canva

Cellecor Gadgets Limited एक ऐसा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है जिसने कम कीमत पर शानदार ग्रोथ दिखाई है. बीते 3 साल में शेयर ने 297 फीसदी की शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी शानदार रहा है. अब कंपनी एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 8 जुलाई 2025 को होने वाली है, जिसमें फंड जुटाने से जुड़ी अहम बातें तय की जाएंगी.

बैठक का मकसद

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि वह एक या एक से ज्यादा चरणों में सिक्योरिटीज जारी करके पूंजी जुटाने पर विचार करेगी. इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इसे लागू करने के लिए जरूरी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी, रेगुलेटरी अप्रूवल और कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. इसके अलावा चेयरमैन द्वारा बताए गए अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी.

Cellecor Gadgets के शेयरों का हाल

कंपनी का प्रोफाइल

Cellecor Gadgets Limited की शुरुआत साल 2012 में हुई थी. इसे Unity Communications नाम से श्री रवि अग्रवाल ने एक प्रोप्राइटरशिप फर्म के रूप में शुरू किया था. धीरे-धीरे यह कंपनी मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी, ऑडियो डिवाइस, स्मार्टवॉच और होम अप्लायंसेज जैसे किफायती और क्वालिटी प्रोडक्ट्स देने के लिए जानी जाने लगी.

कंपनी का फोकस ऐसा बिजनेस मॉडल अपनाने पर है, जो ग्राहकों की डिमांड, आधुनिक प्रोडक्शन और स्मार्ट मार्केटिंग को जोड़कर टिकाऊ ग्रोथ दिला सके.

इसे भी पढ़ें- ₹1 से कम के शेयर का बड़ा धमाका! एक साथ आए दो बड़े अपडेट, 200 करोड़ से करेगा बड़ा कमाल?

FY25 बनाम FY24 (Annual Results)

शेयरहोल्डिंग पैटर्न (मार्च 2025 तक)

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.