Closing Bell: बुल रन पर लगा ब्रेक, निफ्टी 62 और सेंसेक्स 153 अंक टूटकर बंद, 3.17 लाख करोड़ स्वाहा

शेयर बाजार में बुधवार को पिछले चार-पांच दिन से जारी बुल रन पर ब्रेक लगता दिखा. खासतौर पर बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखी गई. वहीं, इस दौरान IT स्टॉक्स में आई तेजी भी बाजार को सहारा नहीं दे पाई.

शेयर मार्केट में गिरावट. Image Credit: money9live/CanvaAI

After Market Analysis: शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में पिछले 4 दिन से जारी बुल रन आज खत्म हो गया. दोनों ही इंडेक्स दिनभर चले उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी जहां 62 अंक टूटकर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में 153 अंक की गिरावट आई.

बाजार में हुई चौतरफा बिकवाली के चलते निवेशकों को करीब 3.17 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. मंगलवार को बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 46,098,018.02 करोड़ रुपये रहा, वहीं बुधवार को यह घटकर 45,780,061.84 करोड़ रुपये रह गया. इस तरह मार्केट कैप में 3,17,956.18 करोड़ का नुकसान हुआ है.

कैसा रहा निफ्टी-सेंसेक्स का हाल?

निफ्टी की शुरुआत कल के क्लोजिंग लेवल से हल्की गिरावट के साथ 25,079.75 अंक पर हुई. हालांकि, इसके तुरंत बाद जोरदार उछाल आया और निफ्टी 25,192.50 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया. इसके बाद ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली शुरू हुई, जिसके चलते इंडेक्स 25,008.50 अंक के इंट्रा डे लो तक पहुंच गया. दिन के आखिर में 0.25% की गिरावट के साथ 62.15 अंक टूटकर 25,046.15 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी में Titan 4.29 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, टाटा मोटर्स 2.54 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

इसी तरह सेंसेक्स की शुरुआत भी हल्की गिरावट के साथ 81,899.51 अंक पर हुई. इसके बाद रिकवरी शुरू हुई और 82,257.74 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया. हालांकि, टॉप लेवल से शुरू हुई मुनाफावसूली के चलते 81,646.08 अंक के इंट्रा डे लो तक गिर गया. दिन के आखिर में 0.19% की गिरावट के साथ 153.09 अंक टूटकर 81,773.66 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में इस दौरान टाइटन 4.38 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा और टाटा मोटर्स 2.41 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

कैसा रहा ब्रॉड और सेक्टोरल मार्केट का हाल?

सेक्टोरल मार्केट का प्रदर्शन मिलाजुला रहा. जहां, आईटी शेयरों ने बाजार को संभालने में अहम भूमिका निभाई और Nifty IT इंडेक्स 1.51% उछलकर 35,232.20 पर पहुंच गया. वहीं रियल्टी (-1.83%), ऑटो (-1.53%) और मीडिया (-1.71%) इंडेक्स में भारी गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑयल-गैस सेक्टर में भी हल्की कमजोरी रही, जबकि FMCG, मेटल और फार्मा सीमित दायरे में कारोबार करते दिखे. कुल मिलाकर, दिन की ट्रेडिंग में आईटी और कंज्यूमर थीम मजबूत रही, जबकि रियल्टी, ऑटो और बैंकिंग सेक्टरों पर दबाव बना रहा, जिससे बाजार की समग्र धारणा थोड़ी कमजोर नजर आई.

सेक्टरक्लोजिंग% बदलाववजह
Nifty IT35,232.20 +1.51%इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल में खरीदारी
Nifty Consumer Durables38,236.20+0.71%वोल्टास, ब्लू स्टार, टाइटन में तेजी
Nifty Metal10,136.55-0.20%सीमित गिरावट
Nifty Auto26,522.40-1.53%टाटा मोटर्स, महिंद्रा में प्रॉफिट बुकिंग
Nifty Realty875.40-1.83%DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज में गिरावट
Nifty PSU Bank7,523.45-0.80%बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB कमजोर
Nifty Private Bank27,409.45-0.32%कोटक, HDFC बैंक में हल्की गिरावट
Nifty FMCG54,489.65-0.50%ITC, HUL में सुस्ती
Nifty Pharma21,707.35-0.77%डॉ. रेड्डीज, सिप्ला दबाव में
Nifty Oil & Gas11,414.90-0.88%ONGC, HPCL में बिकवाली

ब्रॉड मार्केट बुधवार को पूरी तरह से लाल रहा. सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. Nifty 100, 200 और 500 क्रमशः 0.34%, 0.41% और 0.43% गिरकर बंद हुए. इससे पता चलता है कि बाजार में सिर्फ बेंचमार्क इंडेक्स में बिकवाली नहीं हुई, बल्कि चौतरफा बिकवाली हुई है. Nifty Midcap 100 और Midsmallcap 400 करीब 0.7% टूटे, जबकि Smallcap 100 में 0.52% की गिरावट आई. निवेशकों ने छोटे और मिडसाइज स्टॉक्स में मुनाफावसूली की, जिससे मार्केट ब्रेड्थ कमजोर हो गई. वहीं, Microcap 250 में अपेक्षाकृत सीमित गिरावट दिखी, जो बताती है कि रिटेल इन्वेस्टर्स अभी भी चुनिंदा छोटे स्टॉक्स में पोजिशन बनाए हुए हैं.

इंडेक्सक्लोजिंग% बदलाव
Nifty 10025,685.90-0.34%
Nifty 20013,972.25-0.41%
Nifty 50023,109.35-0.43%
Nifty Midcap 5016,352.90-0.74%
Nifty Midcap 10057,866.75-0.73%
Nifty Midcap 15021,477.85-0.73%
Nifty Smallcap 508,538.25-0.50%
Nifty Smallcap 10017,890.60-0.52%
Nifty Smallcap 25016,956.55-0.54%
Nifty Midsmallcap 40019,853.60-0.66%
Nifty 500 Multicap 50:25:2516,084.15-0.49%
Nifty Largemidcap 25016,235.95-0.53%
Nifty Total Market12,998.15-0.43%
Nifty Microcap 25023,318.40-0.28%

क्या है एक्सपर्ट का व्यू?

SBI के टेक्निकल और डेरिवेटिव्ज रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी और सेंसेक्स दोनों के चार्ट पर लॉन्ग् अपर शैडो के साथ स्मॉल बॉडी कैंंडल बन रही है, जो हायर लेवल से सेलिंग प्रेशर को दिखा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निफ्टी 61.8% के फिबोनाची रिट्रेसमेंट जोन 25,110–25,120 से नीचे बंद हुआ है, यह निवेशकों के बीच संकोच को दिखा रहा है. फिलहाल, निफ्टी के लिए 25,150–25,200 का जोन रेजिस्टेंस का काम कर रहा है, जबकि 24,950-24,900 बड़ा सपोर्ट लेवल है.