मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली डिफेंस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सप्लाई करेगी विस्फोटक, जानें- शेयर का दाम
Solar Industries Share: कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) को बल्क विस्फोटकों की सप्लाई के लिए 483 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर दो साल की अवधि में पूरा किया जाएगा. कंपनी औद्योगिक विस्फोटक और डिफेंस प्रोडक्ट्स प्रदान करती है.
Solar Industries Share: सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में बुधवार 8 अक्टूबर को गिरावट दर्ज की गई. जबकि डिफेंस कंपनी ने कहा कि उसे कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) को बल्क विस्फोटकों की सप्लाई के लिए 483 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर दो साल की अवधि में पूरा किया जाएगा. सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया का शेयर 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 13,995 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1.27 लाख करोड़ रुपये रहा.
टेक्निकल मोर्चे पर स्टॉक
टेक्निकल मोर्चे पर सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 50.1 पर है, जो दर्शाता है कि यह शेयर न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में. सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयर 28 फरवरी, 2025 को हिट किए अपने 52 वीक के निचले स्तर 8479.30 रुपये से लगभग 65 फीसदी चढ़ चुका है.
मल्टीबैगर रिटर्न
डिफेंस सेक्टर के इस शेयर ने इस साल 30 जून को 17,805 रुपये का रिकॉर्ड हाई लेवल को छुआ था. सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयर ने दो साल में 172 फीसदी और पांच साल में 1212.40 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
बल्क विस्फोटकों की सप्लाई करेगी
सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी कंपनी, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड को कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी एसईसीएल को बल्क विस्फोटकों की सप्लाई के लिए 483 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसकी सप्लाई दो वर्षों में की जाएगी.’ सोलर इंडस्ट्रीज माइनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स के लिए इंडस्ट्रियल विस्फोटकों की मैन्युफैक्चरर है. कंपनी औद्योगिक विस्फोटक और डिफेंस प्रोडक्ट्स प्रदान करती है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया ने जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए 339 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 286.46 करोड़ रुपये से 18.24 फीसदी अधिक है. ऑपरेशनल रेवेन्यू साल-दर-साल 28 फीसदी बढ़कर 2,154 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में यह 1,685 करोड़ रुपये था. जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए EPS 37.43 रुपये था, जो मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के 35.61 रुपये से अधिक था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.