10000% का दे चुका है रिटर्न, ₹10000 करोड़ का कैपेक्स प्लान रेडी, इस केमिकल स्टॉक पर रखें नजर

दीपक नाइट्राइट लिमिटेड भारत की अग्रणी केमिकल कंपनी है, जिसने पिछले 10 वर्षों में 9,645% से अधिक का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक को निवेशक वॉचलिस्ट में शामिल करने कर सकते हैं. कंपनी ₹10,000 करोड़ का कैपेक्स प्लान और ₹100 करोड़ का आरएंडडी सेंटर स्थापित कर रही है.

दीपक नाइट्राइट लिमिटेड Image Credit: freepik

अगर आप केमिकल स्टॉक्स भरोसा करते हैं और निवेश के लिए कोई केमिकल इंडस्ट्री का शेयर तलाश रहे हैं तो आप इस सेक्टर के एक बेहतरीन शेयर को अपनी वाचलिस्ट में ऐड कर सकते हैं. यह शेयर पिछले 10 सालों में 9,645 प्रतिशत से अधिक तक का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. हम बात कर रहे हैं दीपक नाइट्राइट लिमिटेड (Deepak Nitrite Limited) की. कंपनी का अगले 3 साल के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कैपेक्स प्लान भी रेडी है और कंपनी आरएंडडी सेंटर (R&D Centre) स्थापित करने के लिए ₹100 करोड़ खर्च कर रही है. आइये कंपनी का पूरा फंडामेंटल समझते हैं.

क्या करती है कंपनी

दीपक नाइट्राइट लिमिटेड भारत की अग्रणी केमिकल इंटरमीडिएट उत्पादक कंपनियों में से एक है, जो कई उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले स्पेशलिटी केमिकल उत्पाद बनाती है. कंपनी तीन मुख्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करती है. इनमें बेसिक केमिकल्स, फाइन एंड स्पेशलिटी केमिकल्स और परफॉर्मेंस प्रोडक्ट्स शामिल हैं. इसके कारखाने गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना में स्थित हैं. कंपनी की सहायक यूनिट Deepak Chem Tech ने गुजरात के दहेज में करीब 115 करोड़ रुपये की लागत से नया हाइड्रोजनेशन प्लांट शुरू किया है.

कंपनी के शेयर का परफार्मेंस

दीपक नाइट्राइट कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 24,572.57 रुपये का करोड़ है. इसके शेयर बुधवार (8 अक्टूबर 2025) को 1,800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे.अगर कंपनी के शेयर के अब तक के परफार्मेंस की बात करें तो इसने पिछले 15 वर्षों में 9,645 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है. कंपनी के एक शेयर का भाव 12 अक्टूबर 2010 को 18.20 रुपये था जो अब 1800 रुपये तक पहुंच गया है.

सोर्स- Groww

Capex योजना

ट्रेड ब्रेन्स के अनुसार, कंपनी ने अगले तीन वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की पुष्टि की है जिसमें कई बड़े इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट शामिल हैं. मैनेजमेंट ने कहा है कि कंपनी लागत प्रबंधन, इनोवेशन और जियो-पॉलिटिकल चुनौतियों (जैसे अमेरिकी टैरिफ) के बीच लचीलेपन पर ध्यान केंद्रित रखेगी. वहीं, कंपनी वडोदरा में एक नया आरएंडडी सेंटर स्थापित करने के लिए ₹100 करोड़ से अधिक का निवेश कर रही है. इसका उद्देश्य लाइफ साइंसेज और स्पेशलिटी केमिकल्स में नए उत्पाद विकसित करना और उसे बनाने की प्रक्रियाओं में सुधार लाना है. इसके साथ ही कंपनी स्मार्ट पावर मैनेजमेंट और प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स जैसी डिजिटल तकनीकों को अपनाकर संचालन को अधिक कुशल और ऊर्जा खपत को कम करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.