Closing Bell: लगातार दूसरे दिन बाजार में बिकवाली हावी, सेंसेक्स 239 और निफ्टी 74 अंक गिरकर बंद 

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली हावी रही. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सहित ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल मार्केट के ज्यादातर इंडेक्स में गिरावट का रुख रहा. सेंसेक्स 239 अंक और निफ्टी 74 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.

शेयर बाजार में बिकवाली हावी Image Credit: freepik

Share Market Closing: 28 मई, 2025 को भारतीय शेयर बाजार गिरावट में बिकवाली हावी रही. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सहित ज्यादातर ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल मार्केट इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स जहां 239 अंक टूटकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 74 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके अलावा 9 ब्रॉड मार्केट इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जबकि 7 हरे निशान में बंद हुए. वहीं, सेक्टोरल मार्केट में 12 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए और 5 हरे निशान में बंद हुए.

कैसा रहा सेंसेक्स-निफ्टी का हाल?

सेंसेक्स बुधवार को 81,457.61 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 81,244.02 अंक इंट्रा डे लो और 81,613.36 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार करते हुए 0.29% की गिरावट के साथ 239.31 अंक टूटकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान बजाज फाइनेंस 1.07 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, ITC 3.18 फीसदी टूटकर टॉप लूजर स्टॉक रहा. वहीं, निफ्टी 24,832.50 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 24,737.05 अंक के इंट्रा डे लो और 24,864.25 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार करते हुए 0.30 फीसदी गिरावट के साथ 73.75 अंक टूटकर 24,752.45 अंक पर बंद हुआ.

क्यों आई बाजार में गिरावट?

पिछले दो दिन की गिरावट के पीछे कई कारण हैं. इनमें एक बड़ा कारण बाजार के छह महीने के हाई पर पहुंचना है, जहां से प्रॉफिट बुकिंग की वजह से बाजार दबाव में है. इसके अलावा मानसून की समय से पहले आवक से निवेशक अब सर्तक हो रहे हैं, क्योंकि इसकी वजह से फसलों को होने वाले नुकसान का असर एफएमसीजी, ऑटो, सीमेंट और दूसरी कोर इंडस्ट्रीज पर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की तरफ से की गई बिकवाली का दबाव भी बाजार पर देखने को मिला है.

लार्ज और मिडकैप शेयर पिटे

बेंचमार्क इंडेक्स के साथ ही ब्रॉड मार्केट में ज्यादातर इंडेक्स में बिकवाली हुई. खासतौर पर लार्ज और मिडकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है. वहीं, स्मॉलकैप और माइक्रोकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी 10025,361.10-0.3
निफ्टी 20013,794.75-0.25
निफ्टी 50022,779.40-0.16
निफ्टी मिडकैप 5015,929.80-0.27
निफ्टी मिडकैप 10057,141.40-0.02
निफ्टी स्मॉलकैप 10017,784.000.33
इंडिया वीआईएक्स18.02-2.79
निफ्टी मिडकैप 15021,044.400.05
निफ्टी स्मॉलकैप 508,505.600.13
निफ्टी स्मॉलकैप 25016,706.350.41
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40019,490.800.18
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2515,838.05-0.03
निफ्टी लार्जमिडकैप 25015,968.65-0.12
निफ्टी टोटल मार्केट12,819.85-0.14
निफ्टी माइक्रोकैप 25023,334.300.32
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड17,443.450.06

FMCG और ऑटो में गिरावट

सेक्टोरल मार्केट में बुधवार को निफ्टी एफएमसीजी खासे दबाव में रहा. इसके अलावा निफ्टी ऑटो, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे बड़े इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. वहीं, निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक जैसे इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

सेक्टोरल इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी ऑटो23,437.05-0.68
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5028,494.750.09
निफ्टी एफएमसीजी55,703.85-1.49
निफ्टी आईटी37,465.75-0.1
निफ्टी मीडिया1,707.551.04
निफ्टी मेटल9,239.50-0.6
निफ्टी फार्मा21,393.30-0.61
निफ्टी पीएसयू बैंक6,797.100.97
निफ्टी प्राइवेट बैंक27,502.55-0.11
निफ्टी रियल्टी944.9-0.15
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,913.35-0.66
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स37,589.20-0.53
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,457.55-0.03
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर41,335.50-0.22
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक29,058.750.24
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज17,327.30-0.05
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,937.000.51