Closing Bell: दिन की गिरावट से 1000 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 25790 पर बंद; India-US ट्रेड डील की उम्मीदों ने बाजार में भरा जोश

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने सोमवार 12 जनवरी को अपनी पांच दिन की गिरावट को खत्म कर दिया. ओवरसोल्ड मार्केट में वैल्यू बाइंग हुई, क्योंकि ऐसे संकेत मिले थे कि अमेरिका और भारत अपने ट्रेड डील के मतभेदों को सुलझाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

शेयर मार्केट अपडेट्स. Image Credit: Tv9 Network

Closing Bell: सोमवार को अमेरिका के नए नियुक्त भारत में राजदूत सर्जियो गोर ने कहा कि भारत और अमेरिका व्यापार पर सक्रिय रूप से बातचीत जारी रखेंगे. दोनों पक्षों के बीच अगली बातचीत मंगलवार को होनी है. इस घोषणा होने के बाद भारतीय शेयर बाजार शुरुआती नुकसान से उबर गए.

उतार-चढ़ाव वाले सेशन में 12 जनवरी को निफ्टी 25,790 के पार बंद हुआ और भारतीय इक्विटी इंडेक्स पॉजिटिव नोट पर क्लोज हुए. सेंसेक्स 301.93 अंक या 0.36 फीसदी बढ़कर 83,878.17 पर और निफ्टी 106.95 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 25,790.25 पर बंद हुआ. लगभग 1365 शेयरों में तेजी आई, 2561 शेयरों में गिरावट आई और 158 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

कोल इंडिया, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, JSW स्टील निफ्टी पर प्रमुख गेनर रहे. जबकि लूजर में आयशर मोटर्स, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और बजाज ऑटो शामिल थे.

निफ्टी50 पर टॉप गेनर्स

शेयरउछाल (%)
कोल इंडिया3.39
टाटा स्टील2.75
एशियन पेंट2.50
जेएसडब्लू स्टील2.26
हिंडाल्को2.21

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टरों में मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी बढ़ा, जबकि ऑटो, IT, कैपिटल गुड्स, फार्मा, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में 0.5-2 फीसदी की गिरावट आई.

1000 अंक का उछाल

सेशन के दौरान बेंचमार्क में तेजी से रिकवरी हुई. 30-शेयर वाला पैक सेशन के पहले हाफ में एक समय 700 से ज्यादा पॉइंट गिरकर 82,861 पर था, लेकिन आखिर में 302 पॉइंट या 0.36% की बढ़त के साथ 83,878.17 पर बंद हुआ. इंट्राडे लो से यह 1,017 पॉइंट का जबरदस्त उछाल था. निफ्टी 50 दिन के आखिर में 107 पॉइंट या 0.42% की बढ़त के साथ 25,790.25 पर बंद हुआ.

1 लाख करोड़ की कमाई

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सेशन के लगभग 468 लाख करोड़ से बढ़कर 469 लाख करोड़ रुपये हो गया. यानी निवेशकों को दिन के कारोबार के दौरान 1 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई.

सेंटीमेंट में सुधार

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च, विनोद नायर ने कहा, ‘अगले दौर की बातचीत से पहले अमेरिकी राजदूत की ट्रेड डील पर अच्छी टिप्पणियों के बाद निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर होने से भारतीय बाजार दिन के निचले स्तर से ऊपर उठा. इस पॉजिटिव माहौल ने पूरे बाजार के सेंटीमेंट को सहारा दिया. कमोडिटीज सेगमेंट ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिसे मेटल्स में मजबूती से सपोर्ट मिला, जिन्हें सप्लाई की कमी के दौरान नई खरीदारी की दिलचस्पी से फायदा हुआ. कंज्यूमर और बैंकिंग शेयरों में भी वैल्यू बाइंग देखी गई, क्योंकि निवेशकों ने हालिया गिरावट के बाद मौके तलाशे, जिसे मजबूत Q3 कमाई और बढ़ती डिमांड की उम्मीदों से सपोर्ट मिला. इसके अलावा, लगातार जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच कीमती धातुओं ने अपनी तेजी जारी रखी.’

यह भी पढ़ें: पीयूष गोयल बोले- भारत-EU ट्रेड डील ‘आखिरी स्टेज’ में, अमेरिका के साथ जारी है बातचीत