Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद, IT में गिरावट; मीडिया-मेटल्स में तेजी

Closing Bell: फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50, मंगलवार 23 दिसंबर को ऊंचे लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग के कारण फ्लैट बंद हुए, जबकि मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. इंफोसिस, भारती एयरटेल और ICICI बैंक जैसी बड़ी कंपनियां बेंचमार्क को नीचे खींचने वाली टॉप कंपनियों में शामिल थीं.

शेयर मार्केट क्लोजिंग. Image Credit: Tv9

Closing Bell: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी में दो सेशन की तेजी के बाद गिरावट आई, क्योंकि विदेशी निवेशक फिर से बिकवाली करने लगे और साल के आखिर से पहले बाजार में नए पॉजिटिव संकेतों की कमी थी. प्रमुख शेयरों की बात करें तो, ओरिएंट सीमेंट और अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में 10 फीसदी तक की तेजी आई, जब अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने ACC लिमिटेड और ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड के मर्जर को मंजूरी देने की घोषणा की.

23 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे सेशन में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बदलाव के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 42.64 अंक या 0.05 फीसदी गिरकर 85,524.84 पर बंद हुआ और निफ्टी 4.75 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 26,177.15 पर था. लगभग 2146 शेयरों में तेजी आई, 1725 शेयरों में गिरावट आई और 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर कोल इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, पावर ग्रिड कॉर्प प्रमुख गेनर थे, जबकि इंफोसिस, भारती एयरटेल, सिप्ला, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक लूज़र थे.

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल मोर्चे पर IT, हेल्थकेयर, PSU बैंक, रियल्टी 0.2-0.8 प्रतिशत नीचे थे, जबकि मीडिया इंडेक्स 0.6 फीसदी ऊपर और मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा, PSU इंडेक्स 0.5 फीसदी ऊपर और एनर्जी इंडेक्स 0.6 फीसदी ऊपर था.

कंसोलिडेशन हावी

SBI सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च), सुदीप शाह ने कहा, ‘हफ्ते की एक्सपायरी सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी एक बहुत ही टाइट दायरे में रहा, जो यह दिखाता है कि दिन भर कंसोलिडेशन हावी रहा. इंडेक्स 114 पॉइंट की छोटी रेंज में ऊपर-नीचे होता रहा और आखिरकार 26177 पर बंद हुआ, जो 0.02% की मामूली बढ़त थी. डेली चार्ट पर निफ्टी ने दोनों तरफ शैडो वाली एक कैंडल बनाई, जो हाल की पुलबैक रैली के बाद मार्केट पार्टिसिपेंट्स के बीच अनिश्चितता दिखाती है.’

दिन की खास बातों में, इंडिया VIX और नीचे गिरा और मंगलवार को अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ, जो मार्केट में वोलैटिलिटी में लगातार गिरावट और ट्रेडर्स के बीच बढ़ती लापरवाही को दिखाता है. निफ्टी मिडकैप 100 लगभग बिना किसी बदलाव के बंद हुआ, जो कमजोर रुझान दिखाता है. हालांकि, निफ्टी स्मॉल कैप 100 ने मजबूती दिखाई और 0.37% की बढ़त के साथ फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया.

निफ्टी का नजरिया

आगे, मौजूदा चार्ट स्ट्रक्चर को देखते हुए, निफ्टी अगले कुछ ट्रेडिंग सेशन में अपनी ऊपर की यात्रा जारी रख सकता है. डबल बॉटम पैटर्न के माप नियम के अनुसार, शॉर्ट टर्म में ऊपर का टारगेट 26420 पर रखा गया है. जबकि नीचे की ओर, 20-दिन का EMA जोन 26000-25950 इंडेक्स के लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम करेगा.

बैंकिंग बेंचमार्क इंडेक्स, बैंक निफ्टी, 185 पॉइंट्स की एक छोटी रेंज में ट्रेड हुआ, जो 18 मई, 2024 के बाद से सबसे कम डेली रेंज थी. इसने एक छोटी बॉडी वाली कैंडल बनाई है, जो अनिश्चितता दिखाती है.

बैंक निफ्टी व्यू

आगे, 59500-59600 का जोन इंडेक्स के लिए एक अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा 59600 से ऊपर कोई भी लगातार चाल शॉर्ट टर्म में 60000 तक, और उसके बाद 60500 के लेवल तक तेज़ी से ऊपर की रैली ले जाएगी. नीचे की तरफ, 59100-59000 का जोन इंडेक्स के लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम करेगा.

यह भी पढ़ें: विदेश से ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना यह रेलवे शेयर, भरी 8 फीसदी की उड़ान, जानें कितनी है स्टॉक की कीमत