दिल्ली-NCR में केवल 50 मीटर विजिबिलिटी, UP के इन इलाकों में पहुंचेगा 5 डिग्री पारा, 29 दिसंबर तक कई राज्यों में बढ़ेंगी मुश्किलें
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत के कुछ राज्यों में घने कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं बिहार के कुछ इलाकों में 25 दिसंबर तक घना कोहरा रहेगा, जबकि 26 से 28 दिसंबर के बीच फिर से कोहरे की संभावना जताई गई है.
Weather update: सर्दी के इस मौसम में उत्तर और पूर्व भारत के बड़े हिस्से घने कोहरे की चपेट में आ गए हैं. रात और सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम हो रही है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर सीधा असर पड़ रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी Indian Meteorological Department ने आने वाले दिनों के लिए घने से बहुत घने कोहरे और कोल्ड डे कंडीशन को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक, 29 दिसंबर तक कई राज्यों में सुबह-शाम कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है.
इन राज्यों में 29 दिसंबर तक रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 29 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उत्तराखंड में यह स्थिति 28 दिसंबर तक बनी रह सकती है, जबकि मध्य प्रदेश में 25 दिसंबर तक घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. बिहार में कुछ इलाकों में 25 दिसंबर तक घना कोहरा रहेगा और 26 से 28 दिसंबर के बीच फिर से कोहरे की संभावना जताई गई है. इसके अलावा जम्मू डिवीजन, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में 28 दिसंबर तक, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल और झारखंड में 25 दिसंबर तक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 24 दिसंबर तक तथा पूर्वोत्तर भारत में 26 दिसंबर तक कोहरे का असर रहने की आशंका है.

कोल्ड डे का भी अलर्ट
कोहरे के साथ-साथ ठंड भी अपना असर दिखा रही है. मौसम विभाग ने 24 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन की संभावना जताई है. वहीं बिहार में 24 से 28 दिसंबर के बीच अलग-अलग दिनों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है.
क्या है दिल्ली-एनसीआर का हाल?
दिल्ली-एनसीआर में बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी में अधिकतम तापमान 19 से 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. सुबर के टाइम पालम और सफदरजंग इलाकों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गई , जो बाद में 100 मीटर तक सुधरी. हालांकि 24 दिसंबर को दिल्ली में आसमान साफ रहने की संभावना है, लेकिन सुबह के समय कई इलाकों में हल्का कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा रह सकता है. अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
पश्चिमी विक्षोभ और दूसरे मौसम प्रणालियों का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ अभी भी ऊपरी वायुमंडलीय स्तरों पर एक्टिव है और 27 दिसंबर से एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके असर से 23 और 27 से 29 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 28 और 29 दिसंबर को हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं 27 और 28 दिसंबर को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक के साथ बारिश के संकेत हैं.
IMD ने दी सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने घने कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने, धीमी गति से चलने और फॉग लाइट्स का उपयोग करने की सलाह दी है. हवाई और रेल यात्रियों को भी संभावित देरी के लिए तैयार रहने को कहा गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में कोहरा और ठंड दोनों मिलकर जनजीवन पर असर डाल सकते हैं, ऐसे में मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- ISRO देगा दुनिया को क्रिसमस गिफ्ट, डायरेक्ट अंतरिक्ष से चलेगा मोबाइल; जानें क्या है BlueBird Block-2 Mission
Latest Stories
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर और कतर म्यूजियम्स के बीच करार, भारतीय बच्चों को मिलेंगे शिक्षा के नए मौके
ISRO देगा दुनिया को क्रिसमस गिफ्ट, डायरेक्ट अंतरिक्ष से चलेगा मोबाइल; जानें क्या है BlueBird Block-2 Mission
23 Dec का मौसम: यूपी के 15 शहरों में कोहरे का अलर्ट जारी, दिल्ली में भी पड़ेगा घना कोहरा!
