संबंधों में तनाव के बीच बांग्लादेश ने सस्पेंड की भारतीयों के लिए वीजा सर्विस, इंडिया के एक्शन के बाद लिया फैसला

इससे पहले रविवार को भारत ने बांग्लादेश के चटगांव में इंडियन वीजा एप्लिकेशन सेंटर (IVAC) में वीजा सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए रोक दी थीं. ह कदम प्रमुख युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हुई हिंसा के बीच उठाया गया, जो पिछले साल शेख हसीना को सत्ता से हटाने वाले विद्रोह के मुख्य चेहरों में से एक थे.

भारत बांग्लादेश. Image Credit: Money9live/Canva

बांग्लादेश हाई कमीशन ने सोमवार को कांसुलर और वीजी सेवाएं सस्पेंड कर दीं. देश के युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते तेजी से खराब हुए हैं. दिल्ली में कांसुलर और वीजा सर्विस पर अस्थायी तौर पर रोक लगाई गई है.

भारत ने लिया था एक्शन

इससे पहले रविवार को भारत ने बांग्लादेश के चटगांव में इंडियन वीजा एप्लिकेशन सेंटर (IVAC) में वीजा सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए रोक दी थीं. यह कदम प्रमुख युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हुई हिंसा के बीच उठाया गया, जो पिछले साल शेख हसीना को सत्ता से हटाने वाले विद्रोह के मुख्य चेहरों में से एक थे.

भारत का यह कदम बांग्लादेश के दूसरे सबसे बड़े शहर में भारतीय असिस्टेंट हाई कमीशन (AHCI) के बाहर कई लोगों के इकट्ठा होने के कुछ दिनों बाद आया.

सूत्रों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के राजशाही में भारतीय वीजा एप्लीकेशन सेंटर में खून-खराबे की चेतावनी दी, ताकि उनके अनुसार हुए अन्याय का बदला लिया जा सके, और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे तलवारें या दूसरे हथियार उठा लेंगे.

इसमें कहा गया है, ‘AHCI चटगांव में हाल ही में हुई सुरक्षा घटना के कारण, IVAC चटगांव में भारतीय वीजा ऑपरेशन 21/12/2025 से अगले आदेश तक बंद रहेंगे.’

बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने रविवार को बताया था कि दिल्ली में बांग्लादेशी हाई कमिश्नर रियाज हमीदुल्लाह को जान से मारने की धमकी मिली थी. शनिवार को दिल्ली स्थित बांग्लादेशी मिशन के बाहर 20 से 25 लोगों ने प्रदर्शन किया था.

नहीं हुई थी चूक

हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने रविवार को बांग्लादेश के आरोपों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली स्थित बांग्लादेशी हाई कमिशन की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हुई थी. पुलिस ने वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटा दिया था.

यह भी पढ़ें: Jupiter Wagons के शेयर में क्या अभी और आने वाली है तेजी? 20 फीसदी उछला स्टॉक; जानें क्या है भविष्य