Jupiter Wagons के शेयर में क्या अभी और आने वाली है तेजी? 20 फीसदी उछला स्टॉक; जानें क्या है भविष्य
Jupiter Wagons Share Outlook: यह तेजी हाल ही में किराये के स्ट्रक्चर में किए गए बदलाव के कारण आई है, जिससे उम्मीद है कि 600 करोड़ रुपये का रेवेन्यू बढ़ेगा, साथ ही यूनियन बजट भी आने वाला है, जिससे निवेशकों में खरीदने की दिलचस्पी बढ़ी है. आने वाले दिनों में स्टॉक की चाल कैसी रही, आइए एक्सपर्ट से जानते हैं.
Jupiter Wagons Share Outlook: सोमवार 22 दिसंबर को जुपिटर वैगन्स के शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 312.30 रुपये पर पहुंच गए. यह तेजी हाल ही में किराये के स्ट्रक्चर में किए गए बदलाव के कारण आई है, जिससे उम्मीद है कि 600 करोड़ रुपये का रेवेन्यू बढ़ेगा, साथ ही यूनियन बजट भी आने वाला है, जिससे निवेशकों में खरीदने की दिलचस्पी बढ़ी है. आज शेयर के चलने के पीछे की वजह ये रही कि प्रमोटर्स ने करीब 28.5 लाख शेयर बाय किए, लेकिन जब आप उसको डीप में जाकर देखेंगे, तो ये वारंट कन्वजर्न के तहत मिले हैं. वारंट कनवर्जन पहले ही जून 2024 में ही तय कर दिया गया था कि प्रमोटर वारंट कनवर्जन के जरिए अपने शेयर इक्विटी में बदलेंगे. अब इसे वे इक्विटी में बदल रहे हैं. वारंट कनवर्जन 470 रुपये शेयर पर है.
प्रमोटर्स की कितनी हिस्सेदारी?
कुल वैल्यू 135 करोड़ रुपये की है. प्रमोटर टेट्रावैगॉन का कंपनी में करीब 18.69 फीसदी हिस्सेदारी है. अब उनका स्टेक बढ़कर 19.24 फीसदी हो जाएगा. यह एक स्लोवाकिया की कंपनी है जो प्रमोटर के तौर पर इस कंपनी में जुड़ी हुई है. बाकी जो प्रमोटर हैं उनका हिस्सा कंपनी में 49.6 फीसदी है. टोटल प्रमोटर हिस्सा इस पूरी खरीद के बाद या इस कनवर्जन के बाद 68.64 फीसदी कंपनी में हो जाएगा.
कंपनी का फंडामेंटल?
कंपनी की एक जो वित्तीय समस्या रही, वो ये थी कि आईआर व्हील शीट्स नहीं मिल रही थी, जिसकी वजह से वॉल्यूम ग्रोथ देखने को नहीं मिल रही थी. लेकिन कहीं ना कहीं कंपनी के प्रति वैगन मार्जिन में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 2500 करोड़ रुपये का कैपेक्स बरकरार है. ओडिशा में व्हील और वैगन फैक्ट्री एक साल में लगभग शुरू हो जाएगी. कंपनी को वंदे भारत के लिए ऑर्डर भी मिले हैं.
कितने रुपये तक जा सकता है स्टॉक?
लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च, अंशुल जैन ने इस स्टॉक पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि स्टॉक का चार्ट तो नहीं बदला है. लेकिन 648 रुपये पर जो बाइंग क्लाइमेक्स हुआ था उसका पहला टारगेट 272 रुपये था. 272 स्टॉक ने टेस्ट किया था 3 मार्च 2025 को और 269.4 का लो था. इसके बाद स्टॉक ने 455.85 का हाई बनाया. फिर दोबारा दिसंबर की शुरुआत में इस लो को तोड़ा और मौजूदा वीक में गैप के साथ बाउंस बैक है.
शायद ये बाउंस बैक आगे बढ़ सकता है. 50 वीक मूविंग एवरेज और स्विंग हाई दोनों 346 के आसपास तक तेजी नजर आ सकती है. वहां तक बाउंस बैक स्टॉक जरूर कर सकता है. आज 50 डेज मूविंग एवरेज पर आकर अटका है. अगर 295 के ऊपर निकला तो 346 तक भी जा सकता है.
क्या करें निवेशक?
अंशुल जैन ने आगे कहा कि आप बहुत छोटी क्वांटिटी में आज के लो के स्टॉप लॉस से आप लॉन्ग कर सकते हैं. हालांकि, बहुत बड़ी बाइंग या अधिक पैसा लगा देना बहुत अच्छा आइडिया नहीं है. 272-260 इस जोन के नीचे जब भी टिकेगा 126 रुपये का टारगेट खुला हुआ है. तो मैं सेल ऑन रैलीज के ही मूड में हूं. रैलीज में अगर आपको छोटा सा बाय करके ट्राई करना है तो कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन 1 फीसदी से अधिक का कैपिटस पर रिस्क नहीं होना चाहिए.
इस बात का रखें ध्यान
उन्होंने कहा कि 272 के लेवल से बाउंस बैक आया है. पहले स्टॉप लॉस कटा है और उसके बाद आज चला है. तो अगर आप इन स्टक प्लेयर्स की एग्जिट पे कोई मूव प्ले करना चाह रहे हो तो 272 से 346 ये एक प्ले कर सकते हैं. जैसे पिछली बार 272 से 455 तक गया था. इस बार शायद ये 252 का लो बनाया है तो 346 तक जा सकता है. लेकिन 455 के बाद गिरावट भी तेज थी. तो वापस से 345 जाने के बाद फॉल शायद उतनी ही हार्ड रहे और अगले लेग में अगर 272 टूटा तो 126 खुलेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
PM-KUSUM योजना में इस कंपनी को मिला अहम ऑर्डर, अमेरिका से अफ्रीका तक कारोबार, 52-वीक हाई से 38% नीचे है स्टॉक
Market Outlook 23 Dec: निफ्टी में फिर लौट सकता है अपट्रेंड, 59533 से ऊपर जाने पर ऑल टाइम हाई की तरफ भाग सकता है बैंक निफ्टी
BSNL से 5G डील होते ही चमका यह छुटकू स्टॉक, दे चुका है 300% से ज्यादा का रिटर्न; भाव ₹30 से भी कम
