दो दिन में 9 फीसदी चढ़ा Shriram Finance, अब भी है कमाई का मौका, 2 ब्रोकरेज बोले- 17% तक उछलेगा स्टॉक
एक बड़े विदेशी बैंक की हिस्सेदारी बढ़ने के बाद एक प्रमुख NBFC का शेयर चर्चा में है. बैलेंस शीट, ग्रोथ प्लान और ब्रोकरेज रिपोर्ट्स को लेकर बाजार में कई सवाल उठ रहे हैं. निवेशकों के लिए यह डील क्या संकेत देती है, इस पर सबकी नजर टिकी है.
Shriram Finance Target Price: NBFC सेक्टर की बड़ी कंपनियों में शामिल Shriram Finance को लेकर ब्रोकरेज हाउसेज का भरोसा और मजबूत होता दिख रहा है. एक तरफ विदेशी बैंक से बड़ा निवेश, दूसरी तरफ बैलेंस शीट में जबरदस्त मजबूती- इन दोनों वजहों ने निवेशकों की नजर इस स्टॉक पर टिका दी है. हाल ही में आई दो ब्रोकरेज रिपोर्ट्स का साफ कहना है कि Shriram Finance आने वाले समय में अपने ग्रोथ ट्रैक पर और तेजी से आगे बढ़ सकता है. हालांकि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहता है, लेकिन मौजूदा घटनाक्रम ने इस शेयर की कहानी को एक नया मोड़ जरूर दिया है.
MUFG की एंट्री से बदली तस्वीर
Shriram Finance के बोर्ड ने जापान के दिग्गज बैंक MUFG Bank को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 39,620 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश मंजूर किया है. इस डील के बाद MUFG की हिस्सेदारी करीब 20 फीसदी हो जाएगी, जो मौजूदा प्रमोटर ग्रुप के लगभग बराबर है. यह निवेश Shriram Finance के लिए सिर्फ पूंजी जुटाने का जरिया नहीं है, बल्कि लंबी अवधि की रणनीतिक साझेदारी के रूप में देखा जा रहा है. इस फंड से कंपनी की नेटवर्थ और टियर-1 कैपिटल में बड़ा उछाल आने की उम्मीद है.
बैलेंस शीट मजबूत, फंडिंग कॉस्ट में राहत
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal Financial Services का मानना है कि MUFG का निवेश Shriram Finance की क्रेडिट प्रोफाइल को और मजबूत करेगा. इससे कंपनी की फंडिंग कॉस्ट घट सकती है और आगे चलकर क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड होने की संभावना भी बनती है. रिपोर्ट के मुताबिक, बेहतर कैपिटल स्ट्रक्चर की वजह से कंपनी CV और MSME लेंडिंग जैसे अपने कोर सेगमेंट में तेजी से विस्तार कर पाएगी. इसी आधार पर ब्रोकरेज ने अपने EPS अनुमान भी बढ़ाए हैं.
ग्रोथ और नए अवसरों का रास्ता
दूसरी ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने भी इस डील को Shriram Finance के लिए गेम-चेंजर बताया है. Emkay के मुताबिक, MUFG के साथ जुड़ाव से कंपनी को न सिर्फ सस्ती फंडिंग मिलेगी, बल्कि नए प्रोडक्ट्स और नए कस्टमर सेगमेंट में उतरने का रास्ता भी खुलेगा. इसके अलावा, मजबूत बैलेंस शीट की वजह से टॉप लेवल टैलेंट को जोड़ना भी आसान होगा. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी संकेत दिया गया है कि लंबे समय में Shriram Finance के बैंक में बदलने की संभावनाएं भी बढ़ सकती हैं, हालांकि फिलहाल इसे अनुमानों में शामिल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: Waaree Energy में लगाया ₹1.51 लाख, तो बन जायेगा 2 लाख प्लस, ब्रोकरेज बोला- मिलेगा 40% रिटर्न, ये डील कराएगी रैली
MOFS और Emkay ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस
Motilal Oswal ने Shriram Finance पर BUY रेटिंग बनाए रखते हुए 1,100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं Emkay ने भी स्टॉक पर भरोसा जताते हुए अपना टारगेट बढ़ाकर 1,050 रुपये कर दिया है. शेयर का मौजूदा प्राइस 934 रुपये है. बीते 2 कारोबारी दिनों में इसके स्टॉक में 9 फीसदी के लगभग तेजी आई है. दोनों रिपोर्ट्स का फोकस इस बात पर है कि मजबूत पूंजी, बेहतर रिटर्न रेशियो और तेज ग्रोथ Shriram Finance को NBFC स्पेस में एक मजबूत दावेदार बनाए रख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Market Outlook 23 Dec: निफ्टी में फिर लौट सकता है अपट्रेंड, 59533 से ऊपर जाने पर ऑल टाइम हाई की तरफ भाग सकता है बैंक निफ्टी
BSNL से 5G डील होते ही चमका यह छुटकू स्टॉक, दे चुका है 300% से ज्यादा का रिटर्न; भाव ₹30 से भी कम
₹10.76 लाख/टन के करीब पहुंची कॉपर की कीमत, Citigroup ने कहा- 2026 में ₹90000 तक बढ़ सकते हैं दाम, इन शेयरों पर रखें नजर
