BSNL से 5G डील होते ही चमका यह छुटकू स्टॉक, दे चुका है 300% से ज्यादा का रिटर्न; भाव ₹30 से भी कम

इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में सोमवार को मजबूती देखने को मिली, जब कंपनी ने BSNL के साथ 5G Fixed Wireless Access (FWA) प्रोजेक्ट के सफलतापूर्वक पूरा होने की घोषणा की. इस खबर के बाद स्टॉक इंट्रा-डे में 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा और निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती नजर आई.

शेयर मार्केट Image Credit: Tv9 Network

Blue Softech Solutions BSNL Deal: सोमवार, 22 दिसंबर को स्मॉल-कैप आईटी स्टॉक Blue Cloud Softech Solutions Ltd के शेयरों में हल्की लेकिन अहम तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर इंट्रा-डे कारोबार में करीब 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए, जब कंपनी ने BSNL के साथ एक बड़े 5G प्रोजेक्ट के सफलतापूर्वक पूरा होने की जानकारी दी. इस खबर के बाद निवेशकों की दिलचस्पी स्टॉक में बढ़ती नजर आई.

कंपनी ने क्या बताया?

कारोबार के दौरान Blue Cloud Softech का शेयर 24.87 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया, जो इसके पिछले बंद भाव के मुकाबले 2.34 फीसदी ज्यादा था. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि उसने विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) स्थित MINDI एक्सचेंज में BSNL के साथ 5G Fixed Wireless Access (FWA) प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (POC) प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया है और इस पर औपचारिक साइन-ऑफ भी मिल गया है. कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को Orange Business Services के साथ मिलकर पूरा किया गया है.

@BSE

Blue Cloud Softech ने BSNL के 5G FWA नेटवर्क के लिए एंटरप्राइज-ग्रेड डिप्लॉयमेंट तैयार किया है, जिसमें पहली बार Broadband Network Gateway (BNG) आधारित सब्सक्राइबर मैनेजमेंट फ्रेमवर्क को लागू किया गया. यह तकनीक देश में 5G ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए एक नया और मजबूत आधार तैयार करती है.

कंपनी के लिए अच्छा है BSNL से डील!

कंपनी के मुताबिक, यह इनोवेटिव डिप्लॉयमेंट Blue Cloud Softech और Orange Business Services को भारत में एंटरप्राइज 5G FWA इनोवेशन की लीडिंग खिलाड़ियों की कतार में खड़ा करता है. इसके साथ ही यह BSNL की आने वाली अगली पीढ़ी की ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए एक स्टैंडर्ड्स-कम्प्लायंट और मजबूत प्लेटफॉर्म तैयार करता है, जो भविष्य में देशभर में 5G FWA के विस्तार के लिए एक बेंचमार्क साबित हो सकता है.

इस POC प्रोजेक्ट के तहत 5G एक्सेस नेटवर्क, कोर नेटवर्क, रेडियो और कस्टमर प्रिमाइस इक्विपमेंट (CPE) को वास्तविक फील्ड कंडीशंस में टेस्ट किया गया. कंपनी ने बताया कि सभी तय किए गए टेस्ट- जैसे थ्रूपुट, लेटेंसी, जिटर, सेशन सेटअप और कनेक्शन स्टेबिलिटी पूरे हुए और सभी ने अपेक्षित Key Performance Indicators (KPIs) को पूरा किया. इस पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी BSNL की टेक्निकल टीम ने की और अंत में उन्होंने औपचारिक रूप से POC को मंजूरी दी.

कैसा है कंपनी के शेयर का प्रदर्शन??

शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो दिन के अंत में Blue Cloud Softech Solutions का शेयर 24.52 रुपये पर बंद हुआ, जो करीब 0.91 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है. हालांकि, आज की तेजी के बावजूद स्टॉक का हालिया प्रदर्शन कमजोर रहा है. Year-to-Date आधार पर शेयर करीब 50 फीसदी गिर चुका है, जबकि पिछले एक साल में इसमें 45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके बावजूद लंबी अवधि में इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. बीते 3 साल में शेयर करीब 253 फीसदी और 5 साल में लगभग 312 फीसदी तक चढ़ चुका है, जिससे यह एक मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में उभरकर सामने आया है.

ये भी पढ़ें- कचोलिया और अग्रवाल ने इस स्टॉक में लगा रखा है दांव, रेलवे ऑर्डर के बाद लगा अपर सर्किट; 3400% दिया रिटर्न