Waaree Energy में लगाया ₹1.51 लाख, तो बन जायेगा 2 लाख प्लस, ब्रोकरेज बोला- मिलेगा 40% रिटर्न, ये डील कराएगी रैली
भारत की सोलर इंडस्ट्री की एक बड़ी कंपनी को लेकर ब्रोकरेज की नई रिपोर्ट ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. विदेश में हुई एक अहम डील, सप्लाई चेन में बदलाव और ग्रोथ प्लान को देखते हुए शेयर को लेकर बड़े संकेत मिल रहे हैं. आने वाले महीनों में तस्वीर बदल सकती है.
Waaree Energy Target Price: भारत की सोलर इंडस्ट्री में तेजी से उभरती एक दमदार कंपनी एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गई है. वजह है कंपनी का एक अहम रणनीतिक निवेश, जो उसे सोलर पावर के सबसे कच्चे लेकिन सबसे अहम हिस्से, पोलिसिलिकॉन, तक सीधी पहुंच देता है. इसी डील के बाद ब्रोकरेज फर्मों का भरोसा मजबूत हुआ है और शेयर को लेकर पॉजिटिव अनुमान सामने आए हैं. अगर कोई निवेशक आज इस शेयर में करीब 1,51,300 रुपये लगाता है, तो ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक आने वाले महीनों में यही रकम बढ़कर करीब 2 लाख से कई ज्यादा आपको मुनाफा दे सकती है.
ओमान के बड़े सोलर प्रोजेक्ट में एंट्री
ये कंपनी है Waaree Energies जिसने United Solar Holding Inc के 5.37 मिलियन सीरीज-B प्रेफर्ड शेयर 30 मिलियन डॉलर में खरीदने का ऐलान किया है. यह निवेश ओमान के सोहार फ्रीजोन में बन रहे 100 किलो टन प्रति वर्ष क्षमता वाले पोलिसिलिकॉन प्लांट से जुड़ा है.
यह प्लांट करीब 40 गीगावॉट सोलर मॉड्यूल के लिए कच्चा माल तैयार कर सकता है. भले ही Waaree की हिस्सेदारी 5% से कम मानी जा रही हो, लेकिन कंपनी को इसमें “एंकर कस्टमर” का दर्जा मिलने की संभावना है, यानी उसे बड़े पैमाने पर सप्लाई मिलने का रास्ता खुल सकता है.
क्यों अहम है यह डील Waaree के लिए
अब तक Waaree मुख्य रूप से सोलर मॉड्यूल निर्माण पर निर्भर थी, लेकिन इस निवेश से कंपनी वैल्यू चेन में ऊपर की ओर कदम बढ़ा रही है. पोलिसिलिकॉन की सप्लाई सुरक्षित होने से लागत पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा और आयात पर निर्भरता कम होगी. ओमान में स्थित यह प्लांट चीन के बाहर सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में गिना जा रहा है और अमेरिका व यूरोप के ट्रेसबिलिटी नियमों पर भी खरा उतरता है. इससे Waaree के अमेरिकी और ग्लोबल बिजनेस को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है.

ब्रोकरेज की राय और टारगेट
ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने इस पूरे घटनाक्रम को Waaree के लिए पॉजिटिव बताया है. फर्म का मानना है कि यह निवेश कंपनी की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ को मजबूत करेगा और मार्जिन प्रोफाइल में भी सुधार ला सकता है. इसी भरोसे के साथ Emkay ने Waaree Energies पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है और शेयर के लिए 4,260 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. कंपनी का हालिया मार्केट प्राइस 3026 रुपये हैं.
यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड FTA पर मुहर, अब सात समंदर पार से आएगा कीवी-सेब-शहद, 95% प्रोडक्ट पर खत्म होंगे टैरिफ
अगर मौजूदा स्तरों पर Waaree Energies के शेयर में लगभग 1,51,300 रुपये लगाए जाते हैं, तो ब्रोकरेज के टारगेट के आधार पर कुछ महीनों में यही निवेश करीब 2.13 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. हालांकि, शेयर बाजार में जोखिम बना रहता है, लेकिन Waaree का यह कदम दिखाता है कि कंपनी सिर्फ आज के मुनाफे नहीं, बल्कि भविष्य की सोलर सप्लाई चेन पर भी मजबूत पकड़ बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
दो दिन में 9 फीसदी चढ़ा Shriram Finance, अभी भी है कमाई का मौका, 2 ब्रोकरेज बोले- 17% उछलेगा स्टॉक
₹10.76 लाख/टन के करीब पहुंची कॉपर की कीमत, Citigroup ने कहा- 2026 में यहां तक पहुंच सकते हैं दाम, इन शेयर पर रखें नजर
कचोलिया और अग्रवाल ने इस स्टॉक में लगा रखा है दांव, रेलवे ऑर्डर के बाद लगा अपर सर्किट; 3400% दिया रिटर्न
