23 Dec का मौसम: यूपी के 15 शहरों में कोहरे का अलर्ट जारी, दिल्ली में भी पड़ेगा घना कोहरा!
उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का दौर जारी है. IMD के मुताबिक पंजाब, यूपी, हरियाणा, दिल्ली और आसपास के राज्यों में 23 दिसंबर को भी सुबह घना कोहरा छा सकता है. कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी और ठंड बढ़ने की संभावना है.
उत्तर भारत के बड़े हिस्से में ठंड और घने कोहरे की शुरुआत हो गई है जारी है। India Meteorological Department (IMD) के अनुसार, पंजाब में 27 दिसंबर तक, जबकि उत्तर प्रदेश में 23 और 25 से 28 दिसंबर के बीच रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी 24 से 27 दिसंबर के दौरान घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कुछ इलाकों में भी 22 से 27 दिसंबर तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.
23 दिसंबर का मौसम पूर्वानुमान
IMD के मुताबिक, 23 दिसंबर 2025 को दिल्ली में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. दिन के समय सतही हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से 15–25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.
इन शहरों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 23 दिसंबर को उत्तर भारत में लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. यहां के 15 प्रमुख शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर,प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, आगरा, टुंडला, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर और गौतमबुद्ध नगर में सुबह 4 बजे से लेकर दोपहर 10 बजे तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली-एनसीआर का हाल: ठंड और कोहरे का असर
दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 1–2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ. IMD के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में भी 23 दिसंबर को शीतलहर के साथ-साथ सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
विजिबिलिटी बेहद कम, कई जगह 0 से 50 मीटर तक
IMD के मुताबिक, बीते दिनों उत्तर भारत के कई हिस्सों में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई. पंजाब के अमृतसर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, अयोध्या, प्रयागराज और कानपुर जैसे इलाकों में विजिबिलिटी 0 मीटर तक रिकॉर्ड की गई, जबकि कई अन्य शहरों में यह 10 से 50 मीटर के बीच रही. मौसम विभाग ने कहा कि बिहार, ओडिशा, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा देखा गया है. IMD ने यह भी बताया कि कुछ क्षेत्रों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे जैसी परिस्थितियां बनी हुई हैं.
IMD की सलाह
IMD ने नागरिकों को सतर्क रहने, खासकर सुबह और रात के समय यात्रा करते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि घना कोहरा सड़क, रेल और हवाई यातायात को प्रभावित कर सकता है.
Latest Stories
संबंधों में तनाव के बीच बांग्लादेश ने सस्पेंड की भारतीयों के लिए वीजा सर्विस, इंडिया के एक्शन के बाद लिया फैसला
अमेरिकी दूतावास ने कैंसिल किए H-1B वीजा रिन्यूअल अपॉइंटमेंट, हजारों लोग हो सकते हैं प्रभावित; जानें क्यों हो रहा ऐसा
ब्रह्मोस से भी खतरनाक भारत की नई स्मार्ट मिसाइल, अग्नि-5 से ज्यादा समझदार; जद में लाहौर- कराची- इस्लामाबाद
