Closing Bell: टैरिफ पर ट्रंप की नरमी से चहका बाजार, चौतरफा खरीदारी से 4 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

शेयर बाजार में सोमवार 5 मई को चौतरफा खरीदारी का रुख रहा. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सहित बाजार के तमाम इंडेक्स में खरीदारी का रुख रहा. ब्रॉड मार्केट में जहां मल्टीकैप इंडेक्स इन्वेस्टर्स के फोकस में रहे. वहीं, सेक्टोरल बाजार में सिर्फ प्राइवेट बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. बाकी सभी इंडेक्स में हरे निशान में बंद हुए.

शेयर बाजार में तेजी Image Credit: freepik

US President डोनाल्ड ट्रंप की तरफ Tariff को लेकर चीन के साथ बात करने के संकेत दिए हैं. ट्रंप के इन संकेतों से वैश्विक बाजार में स्थिरता आने और ग्लोबल इकोनॉमी में मजबूती आने की उम्मीद बढ़ी है. ट्रंप की तरफ से मिले इन संकेतों का दुनियाभर के बाजारों ने स्वागत किया है. वैश्विक बाजारों के रुख की तरह ही सोमवार 5 मई को भारतीय बाजार ने भी एक सीमा में रहकर इसका स्वागत किया है.

4 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

बाजार में हुई चौतरफ खरीदारी के चलते भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है. आखिर सत्र यानी शुक्रवार 2 मई को बाजार में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 42,357,227.19 करोड़ रुपये रहा था. सोमवार को यह बढ़कर 4,27,62,572.87 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह सोमवार को हुई खरीदारी से मार्केट कैप में 4,05,345.68 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

सोमवार 5 मई को सेंसेक्स दिनभर पॉजिटिव जोन में ही ट्रेड करता रहा. हालांकि, इस दौरान बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव भी देखने को नहीं मिला. शुक्रवार को सेंसेक्स 80,501.99 अंक पर बंद हुआ था. सोमवार को हल्की तेजी के साथ 80,661.62 अंक पर खुला. इसके बाद 81,049.03 अंक के इंट्रा डे हाई और 80,657.71 अंक क इंट्रा डे लो के बीच कारोबार चला. दिन के आखिर में 0.37 फीसदी तेजी के साथ 294.85 अंक उछलकर 80,796.84 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान 6.31 फीसदी तेजी के साथ अडानी पोर्ट टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 4.50 फीसदी गिरावट के साथ कोटक बैंक टॉप लूजर स्टॉक रहा.

निफ्टी का कैसा रहा कारोबार

सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी दिनभर अपसाइड ही ट्रेड किया. 24,419.50 अंक पर ओपनिंग के बाद 24,526.40 अंक के इंट्रा डे हाई और 24,400.65 अंक के इंट्रा डे लो के बीच दिनभर कारोबार हुआ. दिन के आखिर में 0.47 फीसदी तेजी के साथ 114.45 अंक के उछाल के साथ 24,461.15 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान अडानी एंटरप्राइजेज 7.44 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, कोटक बैंक 4.59 फीसदी के गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

ब्रॉड मार्केट का कैसा रहा हाल?

ब्रॉड मार्केट में सोमवार को सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 1.81 फीसदी की तेजी निफ्टी मिडकैप 100 में रही. वहीं, कुल 11 इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.

इंडेक्सक्लोजिंग फीसदी बदलाव
निफ्टी 10025,010.200.65
निफ्टी 20013,535.800.84
निफ्टी 50022,195.150.86
निफ्टी मिडकैप 5015,448.901.8
निफ्टी मिडकैप 10054,675.751.81
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,609.901.02
इंडिया वीआईएक्स18.340.43
निफ्टी मिडकैप 15020,049.151.58
निफ्टी स्मॉलकैप 508,030.801.22
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,528.301.13
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40018,409.551.42
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2515,253.001
निफ्टी लार्जमिडकैप 25015,474.601.11
निफ्टी टोटल मार्केट12,459.600.88
निफ्टी माइक्रोकैप 25021,238.001.46
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,669.051.12

सेक्टोरल बाजार में बैंक छोड़कर सब हरे

सेक्टोरल मार्केट में सिर्फ निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी प्राइवेट बैंक लाल निशान में बंद हुए. इनके अलावा बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. ऑटो कंपनियों को टैरिफ राहत देने के ट्रंप के ऐलान का निफ्टी ऑटो पर असर दिखा है. निफ्टी ऑटो 1.85 फीसदी तेजी के साथ सेक्टोरल बाजार में टॉप गेनर इंडेक्स रहा है.

इंडेक्स क्लोजिंग फीसदी बदलाव
निफ्टी ऑटो22,699.201.85
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5027,965.750.52
निफ्टी एफएमसीजी56,936.201.22
निफ्टी आईटी35,991.250.28
निफ्टी मीडिया1,531.100.64
निफ्टी मेटल8,600.150.96
निफ्टी फार्मा21,775.750.69
निफ्टी पीएसयू बैंक6,552.10-0.04
निफ्टी प्राइवेट बैंक27,177.20-0.8
निफ्टी रियल्टी887.350.66
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स14,096.700.92
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स36,932.600.95
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,451.951.7
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर41,092.301.53
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक27,693.901.65
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज16,310.801.35
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,364.451.06