पिछड़ गई ELCID, अब ये है देश का सबसे महंगा शेयर, कीमत 1.37 लाख
पिछले साल अक्टूबर से शेयर बाजार के नंबर 1 स्टॉक का खिताब बनाए रखने वाले एल्सिड को मात देकर टायर कंपनी का शेयर आगे निकल गया है. ये शेयर 1.37 लाख रुपये से ज्यादा महंगा है. इसमें 5 मई को करीब 2 फीसदी का उछाल देखने को मिला. तो कौन-सा है ये शेयर, यहां देखें डिटेल.
MRF beat Elcid share price: पिछले साल अक्टूबर में भारतीय शेयर बाजार में नंबर वन बने एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (Elcid Investments Ltd) को एमआरएफ लिमिटेड (MRF Ltd) ने दोबारा पछाड़ दिया है. 5 मई को एमआरएफ के शेयर 2% से ज्यादा की उछाल के साथ BSE पर 1,37,811 रुपये का स्तर छू लिया. वहीं, एल्सिड के शेयर में भी 1% की तेजी देखी गई, जिससे शेयर 1,33,665 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं NSE पर एमआरएफ के शेयर अपने इंट्रा डे हाई 1,37,845 रुपये पर पहुंच गए. जबकि एल्सिड के शेयर बढ़कर 1,33,999 रुपये पर पहुंच गए. शेयरों में उछाल के साथ MRF सोमवार को दोबारा सबसे महंगा शेयर बन गया है.
पिछले साल अक्टूबर से एल्सिड का शेयर सबसे महंगा शेयर बना हुआ था, लेकिन सोमवार को एमआरएफ के शेयरों में आए उछाल की वजह से इसने दोबारा ये मुकाम हासिल कर लिया. जानकारों के मुताबिक शेयर में आए इस उछाल के पीछे कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट का आना है. चूंकि भारत अपनी 85% कच्चे तेल की जरूरत आयात से पूरी करता है ऐसे में तेल की कीमतों में गिरावट से बड़ा फायदा मिल रहा है. कच्चा तेल सस्ता होने से टायर और पेंट जैसी कंपनियों की इनपुट लागत कम हो रही है. MRF जैसी टायर कंपनियां, जो कच्चे तेल से बने डेरिवेटिव्स (जैसे सिंथेटिक रबर और कार्बन ब्लैक) का इस्तेमाल करती हैं. काॅस्ट घटने से कंपनी का मार्जिन बढ़ेगा और मुनाफे में इजाफा हो सकता है.
3 रुपये से 3 लाख तक का बना था शेयर
पिछले साल अक्टूबर में एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स ने सबको चौंका दिया था. इसके शेयर 3.53 रुपये से उछलकर 2,36,250 रुपये पर पहुंच गया था. शेयरों में ये उछाल एक स्पेशल कॉल ऑक्शन के बाद आया था. इसका शेयर अपर सर्किट के साथ 3 लाख रुपये पर पहुंच गया था. इसी के साथ ये देश का सबसे महंगा शेयर बन गया. इससे पहले एमआरएफ का शेयर नंबर वन था. इसकी वजह थी एल्सिड का एशियन पेंट्स में 2.83% हिस्सेदारी, जिसकी कीमत करीब 8,500 करोड़ रुपये है. लेकिन अब एमआरएफ ने बाजी मार ली है.
यह भी पढ़ें: Q4 रिजल्ट के बाद SBI का शेयर लुढ़का, फिर भी ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर है बुलिश, इन 9 ने दी BUY रेटिंग
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
विशेषज्ञों का मानना है कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और टायर उद्योग की मजबूत मांग एमआरएफ के लिए सकारात्मक है. कंपनी का मजबूत ब्रांड, वैश्विक पहुंच और इनोवेशन पर फोकस इसे निवेशकों की पसंद बना रहा है. दूसरी ओर, एल्सिड की ऊंची कीमत उसकी होल्डिंग वैल्यू पर टिकी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.