एक्सपर्ट ने बताया कहां तक जाएगा Trent का शेयर? शार्ट टर्म निवेशक इस लेवल पर बेच दे स्टॉक!

एक लंबी गिरावट के बाद टाटा समूह के इस शेयर में तेजी देखी जा रही है, कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 13 फीसदी से ज्यादा उछल चुके हैं. अब इसको लेकर एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है. जिसमें निवेशकों को बताया गया है वो क्या करें? साथ में इसके अहम लेवल्स के बारे में भी बताया गया है.

Trent. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Trent Share Price: बीते एक महीने में टाटा समूह के शेयर Trent में शानदार तेजी देखी गई है. इस दौरान कंपनी के शेयर 13 फीसदी से ज्यादा उछलते दिखे. लेकिन अब सवाल ये है कि क्या ये तेजी बरकरार रहेगा? अमूमन ऐसे स्टॉक्स की गिनती लो बीटा स्टॉक्स में गिनती होती है. ऐसे स्टॉक्स जिनका बीटा एक (1) से कम होता है, उन्हें लो रिस्क और कम उतार-चढ़ाव वाले स्टॉक्स माना जाता है. इसी संदर्भ में Trent का नाम सामने आना थोड़ा चौंकाने वाला रहा. हालांकि इसका बीटा करीब 1 के आसपास ही है, फिर भी इसे लो बीटा की कैटेगरी में रखा गया है. ऐसे में एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए कुछ अहम बाते बताई हैं जो इसके निवेशकों के काफी फायदेमंद हो सकता है.

बीटा क्या बताता है?

स्टॉक की चाल पर एक्सपर्ट की राय

मनी9लाइव से बाते करते हुए BNK Securities Pvt Ltd के रचित खंडेलवाल ने बताया कि Trent के शेयर की सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह जैसे ही 5700 रुपये के ऊपर जाता है, बाजार में हर तरफ से आवाजें आने लगती हैं कि अब स्टॉक 6300-6400 रुपये तक जाने के लिए तैयार है. लेकिन फिर अचानक इसमें गिरावट शुरू हो जाती है और यह वापस 5200–5180 रुपये तक के भाव पर आ जाता है.

सोर्स-TradingView

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

अगर आपने इसे निचले स्तरों पर खरीदा है और आप इसे लॉन्ग टर्म के लिए रखे हुए हैं, तो अभी इसे बेचने की जरूरत नहीं है. Trent का लॉन्ग टर्म पोटेंशियल अच्छा माना जा रहा है. लेकिन अगर आप शॉर्ट टर्म मुनाफा चाहते हैं, तो जैसे ही स्टॉक 5700–5750 रुपये के आसपास पहुंचे, वहां पर मुनाफा बुक करना बेहतर होगा. ब्रेकआउट का इंतज़ार करें, अभी इस स्टॉक ने तिमाही नतीजों के बाद भी कोई बड़ा ब्रेकआउट नहीं दिखाया है. इसलिए फिलहाल इसे आराम करने दें और जब इसमें कोई क्लीयर मूवमेंट दिखे, तभी कोई नई पोजिशन लें.

सोर्स-मनी9लाइव यूट्यूब चैनल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक; 1 साल में दिया 36% से ज्यादा रिटर्न

Tanishq से Manyavar और Taj तक… इस बार की शादियों में कौन करेगा बाजार पर राज? जानिए पूरी लिस्ट!

दिसंबर की शुरुआत में ही FPI का ‘मोहभंग’! पहले हफ्ते में ₹11,820 करोड़ की SELLING; बढ़ते आउटफ्लो ने बढ़ाई टेंशन!

कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन महारत्न कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, Coal India भी लिस्ट में शामिल

IT सेक्टर ने मारी बाजी! टॉप 10 कंपनियों में TCS-Infosys ने 72,000 करोड़ की वैल्यू बढ़ाई, बाकी दिग्गज हुए फीके

₹80 करोड़ की ऑर्डर बुक, कर्ज लगभग जीरो; क्या Filter Dryers का यह किंग बनने वाला है अगला SME मल्टीबैगर?