एक्सपर्ट ने बताया कहां तक जाएगा Trent का शेयर? शार्ट टर्म निवेशक इस लेवल पर बेच दे स्टॉक!
एक लंबी गिरावट के बाद टाटा समूह के इस शेयर में तेजी देखी जा रही है, कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 13 फीसदी से ज्यादा उछल चुके हैं. अब इसको लेकर एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है. जिसमें निवेशकों को बताया गया है वो क्या करें? साथ में इसके अहम लेवल्स के बारे में भी बताया गया है.
Trent Share Price: बीते एक महीने में टाटा समूह के शेयर Trent में शानदार तेजी देखी गई है. इस दौरान कंपनी के शेयर 13 फीसदी से ज्यादा उछलते दिखे. लेकिन अब सवाल ये है कि क्या ये तेजी बरकरार रहेगा? अमूमन ऐसे स्टॉक्स की गिनती लो बीटा स्टॉक्स में गिनती होती है. ऐसे स्टॉक्स जिनका बीटा एक (1) से कम होता है, उन्हें लो रिस्क और कम उतार-चढ़ाव वाले स्टॉक्स माना जाता है. इसी संदर्भ में Trent का नाम सामने आना थोड़ा चौंकाने वाला रहा. हालांकि इसका बीटा करीब 1 के आसपास ही है, फिर भी इसे लो बीटा की कैटेगरी में रखा गया है. ऐसे में एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए कुछ अहम बाते बताई हैं जो इसके निवेशकों के काफी फायदेमंद हो सकता है.
बीटा क्या बताता है?
- बीटा यह बताता है कि कोई स्टॉक, इंडेक्स की तुलना में कितना संवेदनशील है.
- अगर बीटा 1 से कम है, तो उस स्टॉक में बाजार की तुलना में कम उतार-चढ़ाव होता है.
- Trent का बीटा इस लिहाज से यह संकेत देता है कि इसमें बाजार के मुकाबले कम मूवमेंट या धीमा रिएक्शन होता है.
स्टॉक की चाल पर एक्सपर्ट की राय
मनी9लाइव से बाते करते हुए BNK Securities Pvt Ltd के रचित खंडेलवाल ने बताया कि Trent के शेयर की सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह जैसे ही 5700 रुपये के ऊपर जाता है, बाजार में हर तरफ से आवाजें आने लगती हैं कि अब स्टॉक 6300-6400 रुपये तक जाने के लिए तैयार है. लेकिन फिर अचानक इसमें गिरावट शुरू हो जाती है और यह वापस 5200–5180 रुपये तक के भाव पर आ जाता है.
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
अगर आपने इसे निचले स्तरों पर खरीदा है और आप इसे लॉन्ग टर्म के लिए रखे हुए हैं, तो अभी इसे बेचने की जरूरत नहीं है. Trent का लॉन्ग टर्म पोटेंशियल अच्छा माना जा रहा है. लेकिन अगर आप शॉर्ट टर्म मुनाफा चाहते हैं, तो जैसे ही स्टॉक 5700–5750 रुपये के आसपास पहुंचे, वहां पर मुनाफा बुक करना बेहतर होगा. ब्रेकआउट का इंतज़ार करें, अभी इस स्टॉक ने तिमाही नतीजों के बाद भी कोई बड़ा ब्रेकआउट नहीं दिखाया है. इसलिए फिलहाल इसे आराम करने दें और जब इसमें कोई क्लीयर मूवमेंट दिखे, तभी कोई नई पोजिशन लें.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.