सस्ती कीमत वाला स्टॉक बना हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी, स्पेन की कंपनी से डील, Taj-Oberoi इसके ग्राहक!
इस शेयर में लगातार रैली देखने को मिल रही है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 29 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. छोटी लेकिन तेजी से बढ़ती इस कंपनी ने बुधवार को बाजार में धमाल मचा दिया. यह उछाल यूं ही नहीं आया. इसके पीछे है कंपनी की नई अंतरराष्ट्रीय साझेदारी, जिसने इसमें जान फूंकी है.
Maxposure Share Price: बुधवार को जहां बाजार उतार-चढ़ाव से जूझ रहा था, वहीं शेयर बाजार में एक छोटा लेकिन दिलचस्प नाम इस समय चर्चा में रहा. Maxposure Limited. बुधवार को इस कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली और यह लगभग साढ़े 11 फीसदी बढ़कर 68.35 पर बंद हुआ. यह तेजी किसी अफवाह या बाजार के मूड की वजह से नहीं आई, बल्कि कंपनी की एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय डील के चलते निवेशकों में भरोसा बढ़ा है.
क्या है खास डील?
Maxposure Limited की इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी यूनिट AeroHub ने स्पेन की बड़ी एयरलाइन Air Europa के साथ एक स्ट्रैटेजिक डील की घोषणा की है. इस डील के तहत Air Europa के 40 Boeing 737 MAX विमानों में AeroHub की AeroHubPro डिवाइस लगाई जाएंगी.
हर विमान में दो डिवाइस लगेंगी, यानी कुल 80 यूनिट्स की शुरुआत की जा रही है. इसका रोलआउट अगले महीने शुरू होगा.
क्या है AeroHubPro?
AeroHubPro एक पोर्टेबल और प्लग-एंड-प्ले इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम है. यह सिस्टम यात्रियों के मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर सीधे मूवी, वेब सीरीज, गेम्स और यात्रा से जुड़ा कंटेंट स्ट्रीम करता है.
इसकी खास बात यह है कि इसमें न तो कोई अतिरिक्त हार्डवेयर की जरूरत होती है और न ही यात्रियों को कोई ऐप डाउनलोड करना पड़ता है. यह सिस्टम खास तौर पर उन एयरलाइनों के लिए फायदेमंद है जो कम लागत में आधुनिक मनोरंजन की सुविधा देना चाहती हैं.
Maxposure Limited के बारे में
Maxposure Limited की शुरुआत 2006 में हुई थी और यह भारत की अग्रणी कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में से एक बन चुकी है. कंपनी की सेवाएं एयरलाइंस, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, सरकारी एजेंसियों और लग्जरी ब्रांड्स तक फैली हुई हैं. इस पर कर्ज ना के बराबर है. कंपनी के प्रमुख क्लाइंट्स में शामिल हैं:
- IndiGo, Air India, Gulf Air, Air Arabia
- Maruti Suzuki, Madhya Pradesh Tourism, Ministry of External Affairs
- Taj और Oberoi जैसे प्रीमियम होटल ब्रांड्स
कंपनी ने टेक्नोलॉजी के सेक्टर में भी कदम रखा है और इसका AeroHub Wireless Streaming Server तेज़ और किफायती इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट प्रदान करता है. Maxposure दुनियाभर के दर्शकों के लिए 20 से अधिक भाषाओं में कंटेंट तैयार करती है.
इसे भी पढ़ें- विजय केडिया ने घटाई हिस्सेदारी, फिर भी नहीं रुकी तेजी; एक महीने में 23% चढ़ा शेयर
बाजार में इस डील का असर
Maxposure की कुल मार्केट कैप 155 करोड़ है, जिससे यह एक उभरती हुई स्मॉल कैप कंपनी बनती है.
- यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 49.60 रुपये से 35.7 फीसदी ऊपर आ चुका है. हालांकि अभी भी शेयर अपने एक साल के हाई से 50 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
- पिछले एक हफ्ते में शेयर 29 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.