ये 3 स्टॉक्स दे रहे दमदार रिवर्सल के साइन! टेक्निकल चार्ट पर निवेशकों की नजरें, लिस्ट में कई दिग्गज

Coforge, GMR Airports और NRB Bearings तीनों स्टॉक्स इस समय अपने 200 DMA के पास सपोर्ट लेते दिख रहे हैं. टेक्निकल चार्ट पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिये ये स्टॉक्स वॉचलिस्ट में शामिल किये जा सकते हैं. शेयर बाजार में 200-डे मूविंग एवरेज को एक अहम टेक्निकल इंडिकेटर माना जाता है. यह लंबी अवधि के ट्रेंड को समझने में मदद करता है.

इन 3 शेयरों में आ सकता है रिवर्सल! Image Credit: Canva

200 EMA Stocks: शेयर बाजार में 200-डे मूविंग एवरेज (200 EMA) को एक अहम टेक्निकल इंडिकेटर माना जाता है. यह पिछले 200 ट्रेडिंग दिनों के एवरेज क्लोजिंग प्राइस से निकलता है और लंबी अवधि के ट्रेंड को समझने में मदद करता है. कई बार यह लेवल किसी स्टॉक के लिए मजबूत सपोर्ट या रेजिस्टेंस बन जाता है. इस समय कुछ स्टॉक्स 200 EMA के पास सपोर्ट ले रहे हैं, जिन पर निवेशकों की नजर बनी हुई है. अगर स्टॉक इसको सपोर्ट लेकर ऊपर निकलता है तो शेयरों में शानदार रिवर्सल देखने को मिल सकता है. ऐसे 3 स्टॉक ऐसे टेक्निकल साइन दे रहे हैं.

Coforge Ltd

Coforge, जिसे पहले NIIT Technologies के नाम से जाना जाता था, एक ग्लोबल डिजिटल सर्विसेज और IT सॉल्यूशंस कंपनी है. कंपनी BFSI, ट्रैवल, ट्रांसपोर्टेशन और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर्स में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सेवाएं देती है. मंगलवार को इस स्टॉक का मार्केट कैप 56,734.06 करोड़ रुपये रहा और यह 1,696.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. फिलहाल यह स्टॉक अपने 200 EMA, जो 1,643.30 रुपये पर है, से सपोर्ट ले रहा है. स्टॉक अपने ऑल-टाइम हाई से 15 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

GMR Airports Ltd

GMR Airports, GMR Group का हिस्साहै, और यह भारत सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई अड्डों का डेवलपमेंट और संचालन करता है. कंपनी दिल्ली के IGI और हैदराबाद के RGIA जैसे बड़े एयरपोर्ट मैनेज करती है. मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप 91,694.15 करोड़ रुपये रहा और स्टॉक 86.82 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. यह स्टॉक 200 EMA, जो 84.92 रुपये पर है, के पास सपोर्ट ले रहा है और अपने ऑल-टाइम हाई से 17 फीसदी नीचे है.

इसे भी पढ़ें- 1.80 से 17 रुपये पहुंचा शेयर, नॉन-स्टॉप रैली कर रहा स्टॉक, अब किया बड़ा करार!

NRB Bearings Ltd

NRB Bearings भारत की बेयरिंग इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है और एशिया के सबसे बड़े नीडल और सिलिंड्रिकल रोलर बेयरिंग प्रोड्यूसर्स में से एक है. कंपनी ऑटोमोबाइल, एयरोस्पेस, रेलवे और इंडस्ट्रियल मशीनरी जैसे सेक्टर्स को सप्लाई करती है. मंगलवार को इसका मार्केट कैप 2,754.06 करोड़ रुपये रहा और स्टॉक 284.75 रुपये पर बंद हुआ. यह स्टॉक 200 EMA, जो 272.02 रुपये पर है, से सपोर्ट ले रहा है और अपने ऑल-टाइम हाई से 29 फीसदी नीचे है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.