सुलह के मूड में ट्रंप! बाजार में रौनक; सेंसेक्स 319 अंक उछला, IT शेयरों में रैली, विक्रम सोलर 12 फीसदी चढ़ा

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी आईटी सबसे बड़ा गेनर रहा, जो 1.12 फीसदी ऊपर बंद हुआ था इसके अलावा निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.9 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली था. टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, बीईएल, एलएंडटी, इंफोसिस, कोटक बैंक और अडानी पोर्ट्स सेंसेक्स के टॉप गेनर्स रहे. इन सभी शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई.

बाजार उछला Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: आज, 10 सितंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 तेजी के साथ खुला. इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के Truth Social पर किए गए पोस्ट हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच “ट्रेड बैरियर्स” को दूर करने के लिए बातचीत जारी है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 319 अंकों की तेजी के साथ 81,421 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 97 अंक चढ़कर 24,965 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 में तेजी और सिर्फ 6 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में IT, सरकारी बैंक और रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.

Vikram Solar & Vodafone Idea में तेजी

आज, शुरुआती कारोबार में Vikram Solar & Vodafone Idea के शेयरों में तेजी देखने को मिली. विक्रम सोलर के शेयरों ने बुधवार सुबह बाजार खुलते ही जबरदस्त छलांग लगाई. इसमें 12% से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली. इसी के साथ इसके शेयर ₹407.95 प्रति शेयर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. कंपनी के शेयरों में ये तेजी Q1FY26 के शानदार नतीजों के बाद देखने को मिली है. इसी तरह वोडाफोन आइडिया के शेयर करीब 2 फीसदी चढ़कर 7.45 रुपये पर चले गए. इसके पीछे की वजह है कि Vodafone Idea ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कंपनी ने अतिरिक्त AGR ड्यूज कैलकुलेशन को चुनौती दी है और अपने बकाए का दोबारा आकलन कराने की मांग की है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी (SYMBOL)ओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)एलटीपी (LTP)% बदलाव (%CHNG)
विप्रो (WIPRO)249.30254.30249.25249.15253.871.89%
एचसीएल टेक (HCLTECH)1,434.901,453.501,432.101,427.101,452.001.74%
टीसीएस (TCS)3,056.403,107.603,053.403,049.403,102.001.72%
एचडीएफसी लाइफ (HDFCLIFE)763.00771.90760.00761.10771.901.42%
एलएंडटी (LT)3,559.003,577.403,550.003,525.003,571.901.33%
सोर्स-NSE, समय-9:30 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी (SYMBOL)ओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)एलटीपी (LTP)% बदलाव (%CHNG)
हीरो मोटोकॉर्प (HEROMOTOCO)5,450.005,458.005,361.505,423.505,374.00-0.91%
मारुति (MARUTI)15,366.0015,384.0015,230.0015,365.0015,265.00-0.65%
आयशर मोटर्स (EICHERMOT)6,900.006,924.506,823.506,874.506,834.00-0.59%
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)3,702.003,708.903,660.403,696.303,676.10-0.55%
टाटा मोटर्स (TATAMOTORS)717.65718.95710.25715.55712.00-0.50%
सोर्स-NSE, समय-9:30 AM

एशियाई बाजारों में रौनक ( 9 बजे तक )

इसे भी पढ़ें- 1.80 से 17 रुपये पहुंचा शेयर, नॉन-स्टॉप रैली कर रहा स्टॉक, अब किया बड़ा करार!

कैसा रहा मंगलवार का बाजार?

मंगलवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स 314 अंक की बढ़त के साथ 81,101 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 95 अंक चढ़कर 24,869 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान में रहे और 10 लाल निशान में बंद हुए थे. इंफोसिस का शेयर 5 फीसदी की छलांग के साथ टॉप गेनर रहा. निफ्टी के 50 में से 33 स्टॉक्स चढ़े और 17 गिरे थे. सेक्टोरल फ्रंट पर NSE का IT इंडेक्स 2.76 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसके अलावा मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में भी खरीदारी रही, जबकि ऑटो, बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स दबाव में रहे थे.

इसे भी पढ़ें- ये 3 स्टॉक्स दे रहे दमदार रिवर्सल के साइन! टेक्निकल चार्ट पर निवेशकों की नजरें, लिस्ट में कई दिग्गज

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.