₹2442 करोड़ का ऑर्डर बुक, मुकुल अग्रवाल समेत इन दिग्‍गजों का दांव, जानें क्‍यों भाग रहा Vikran Engineering का शेयर

3 सितंबर 2025 को शेयर बाजार में लिस्‍ट हुई कंपनी vikran engineering के शेयरों में आजकल तेजी देखने को मिल रही है. 9 सितंबर को इसके शेयरों ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है. मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया का इस कंपनी में पैसा लगा है. तो आखिर किस वजह से इसके शेयर उछाल मार रहे हैं, जानें वजह.

vikran engineering के शेयरों में जानें क्‍यों आई तेजी Image Credit: money9

Vikran Engineering share price: ग्लोबल संकेतों के पॉजिटिव रुख और GST कटौती के चलते भारतीय शेयर बाजार में 9 सितंबर को हल्‍की बढ़त देखने को मिली. इसका फायदा Vikran Engineering के शेयरों को भी हुआ. मंगलवार को इसके शेयर 4 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. 3 सितंबर 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए इस कंपनी में मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया समेत कुछ और दिग्‍गजों का दांव लगा है. इस कंपनी के शेयर तेजी से बढ़ रहे हैं. तो आखिर किस वजह से विक्रान इंजीनियरिंग के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, आइए जानते हैं.

शेयरों में दिखी तेजी

Vikran Engineering के शेयर मंगलवार को 4 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 107.50 रुपये पर पहुंच गए. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई और ये 104.26 रुपये पर बंद हुए. इसके शेयर 3 सितंबर 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. IPO का इश्यू प्राइस ₹97 रखा गया था, जबकि लिस्टिंग ₹99 से ₹99.7 के बीच हुई थी यानी करीब 2-3% का प्रीमियम मिला. इसकी लिस्टिंग पर भले ही इसे मामूली बढ़त मिली हो, लेकिन तब से इस स्‍टॉक में तेजी बनी हुई है. एक हफ्ते में ये 5.95 फीसदी तक चढ़ चुका है.

दिग्गज निवेशकों की एंट्री से बढ़ा आकर्षण

इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया, मुकुल अग्रवाल और द वेल्‍थ कंपनी का पैसा लगा है. वे पहले ही इंडिया इंफ्लेक्‍शन अपॉ‍रचुनिटी‍ फंड के जरिए इसमें पहले से ही शामिल हैं.
आशीष कचोलिया ने जनवरी 2024 में विक्रान इंजीनियरिंग में निवेश किया था.
मुकुल अग्रवाल और दूसरे प्रमुख निवेशकों ने सितंबर 2024 में प्री-IPO राउंड में हिस्सा लिया था.
इन दोनों निवेशकों और फंड ने मिलकर करीब ₹850 करोड़ का निवेश किया है. इन नामचीन निवेशकों की मौजूदगी ने रिटेल निवेशकों में खासा उत्साह पैदा किया है. जिसकी झलक अब शेयरों में देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: ₹2555 करोड़ का ऑर्डर बुक, 183750% का मल्‍टीबैगर रिटर्न, अब कंपनी को मिला अडानी से बड़ा ठेका, रॉकेट हुआ शेयर

दमदार ऑर्डर बुक और मुनाफे ने दी रफ्तार

EPC सेगमेंट में कंपनी की पकड़

विक्रान इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने पर ध्यान देती है. इसके प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो में पावर ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर, सोलर EPC और अंडरग्राउंड केबलिंग व मेट्रो प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.