Stocks to Watch: Bajaj Auto, Sun Pharma समेत इन शेयरों में दिखेगा हलचल, इंट्राडे निवेशक रखें नजर!
10 सितंबर को बाजार की चाल के साथ कई स्टॉक्स की चाल पर निवेशकों की नजरें रहने वाली हैं. कई चुनिंदा कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें आई हैं, जिसका असर इनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Sterling & Wilson Renewable Energy, Vodafone Idea, Bajaj Auto जैसे कई शेयर शामिल हैं.
Stocks to Watch: बीते कारोबारी सत्र, 9 सितंबर को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 314.02 अंक बढ़कर 81,101.32 पर और निफ्टी 95.45 अंकों की तेजी के साथ 24,868.60 पर बंद हुआ था. आईटी शेयरों ने इस तेजी का नेतृत्व किया था. आज, 10 सिंतबर को बाजार की क्या चाल रहने वाली है, ये देखना होगा. इसके साथ ही कई शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.
Sterling & Wilson Renewable Energy
Sterling & Wilson Renewable Energy Ltd (SWREL) ने राजस्थान में 300 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट का बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. इस प्रोजेक्ट की वैल्यू करीब 415 करोड़ रुपये है. इसमें बैलेंस-ऑफ-सिस्टम EPC पैकेज और 220/33 KV सबस्टेशन का विकास शामिल होगा.
Vodafone Idea
टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कंपनी ने अतिरिक्त AGR ड्यूज कैलकुलेशन को चुनौती दी है और अपने बकाए का दोबारा आकलन कराने की मांग की है. सरकार पहले ही 53,000 करोड़ रुपये को इक्विटी में बदलकर कंपनी में 49 फीसदी हिस्सेदारी ले चुकी है और अब आगे किसी भी राहत से इनकार कर चुकी है.
Bajaj Auto
ऑटो सेक्टर से अच्छी खबर आई है. Bajaj Auto ने ग्राहकों को GST कटौती का पूरा फायदा देने का फैसला किया है. 22 सितम्बर 2025 से टू-व्हीलर्स और KTM बाइक्स पर 20,000 रुपये तक की छूट और थ्री-व्हीलर्स पर 24,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी.
Sun Pharma
Sun Pharma को झटका लगा है. अमेरिकी FDA ने कंपनी के Halol प्लांट को “Official Action Indicated (OAI)” कैटेगरी में रखा है. इसका मतलब है कि इस प्लांट पर इम्पोर्ट अलर्ट जारी रहेगा और वहां से शिपमेंट पर पाबंदियां जारी रहेंगी.
HEG Ltd
LNJ Bhilwara Group की कंपनी HEG ने बड़ी डील पूरी की है. ग्रुप ने Statkraft की 49 फीसदी हिस्सेदारी Malana Power Company Ltd में खरीद ली है. इस अधिग्रहण के बाद Bhilwara Energy Ltd अब इस हाइड्रोपावर एसेट्स का अकेला मालिक बन गया है.
Bikaji Foods
Bikaji Foods International Ltd ने कहा है कि उसके MD को ED ने Rajasthan Premier League मामले में पूछताछ के लिये बुलाया है. हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि उसकी भूमिका सिर्फ स्पॉन्सरशिप तक ही सीमित रही है.
Blue Jet Healthcare
Blue Jet Healthcare के प्रमोटर Akshay Bansarilal Arora 10-11 सितम्बर को OFS (Offer for Sale) के जरिये 3.42 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे. जरूरत पड़ी तो यह ऑफर 6.83 फीसदी तक बढ़ सकता है. कंपनी ने फ्लोर प्राइस 675 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
इसे भी पढ़ें- ये 3 छोटे शेयर करेंगे बड़ा धमाका! भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, भाव ₹100 से कम; क्या बनेगा मौका
Samvardhana Motherson International
ग्लोबल एक्सपेंशन रणनीति के तहत Samvardhana Motherson International ने अपनी दो तुर्की सब्सिडियरी में बची हुई 25 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीद ली है. अब कंपनी का इन पर 100 फीसदी मालिकाना हक हो गया है.
Thermax
Thermax ने अपनी सब्सिडियरी First Energy में 115 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस राशि का इस्तेमाल उसकी स्टेप-डाउन यूनिट FE10 में नये निवेशों को फंड करने के लिये किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- शेयर है नोट छापने की मशीन! एक हफ्ते में पैसा डेढ़ गुना से ज्यादा, सेमीकंडक्टर मिशन बना वजह!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.