कोवर्किंग स्पेस कंपनी Smartworks की 7 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग, शेयर 469 के लेवल तक पहुंचा
Smartworks Coworking Spaces Limited के शेयरों की आज लिस्टिंग हुई. कंपनी का शेयर NSE पर 435 रुपये और BSE पर 436.10 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो कि इसके इश्यू प्राइस 407 रुपये से करीब 7 फीसदी अधिक है. IPO को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला और यह 13.45 गुना सब्सक्राइब हुआ.
Smartworks IPO Listing: Smartworks कोवर्किंग स्पेसेज लिमिटेड ने शेयर बाजार में मुनाफे के साथ शुरुआत की है. कंपनी के शेयर NSE पर 435 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस 407 रुपये से 6.88 फीसदी अधिक है. BSE पर यह 7.15 फीसदी प्रीमियम के साथ 436.10 रुपये पर लिस्ट हुआ. इस लिस्टिंग से निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न मिले हैं. कंपनी का IPO पहले ही मजबूत सब्सक्रिप्शन के चलते चर्चा में था.
NSE और BSE पर लिस्टिंग
Smartworks कोवर्किंग स्पेसेज का शेयर NSE पर 435 रुपये और BSE पर 436.10 रुपये पर लिस्ट हुआ. दोनों ही भाव इसके इश्यू प्राइस 407 रुपये से काफी ऊपर हैं. इस प्रकार लिस्टिंग डे पर निवेशकों को करीब 7 फीसदी तक का लाभ मिला. इसकी लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों के मेल खाती है.
शेयरों में तेजी
लिस्टिंग के बाद से ही इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. लिस्टिंग के बाद इसके शेयर ने 469 रुपये के लेवल को छू लिया था लेकिन 11 बजे तक इसके शेयर 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 457 फीसदी की बढ़त पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का मर्केट कैप लगभग 4,863 करोड़ रुपये है.
13 गुना सब्सक्राइब हुआ IPO
Smartworksका IPO 10 जुलाई को खुला और 14 जुलाई को बंद हुआ. इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 13.45 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी ने इस इश्यू के लिए 387 से 407 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. इसका अलॉटमेंट 15 जुलाई को फाइनल किया गया.
ये भी पढ़ें- ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स भरेंगे उड़ान, भारत ने 5 साल पहले हासिल किया लक्ष्य, दिग्गज जमकर लगा रहे हैं पैसा
कैसी है कंपनी की स्थिति
Smartworksकोवर्किंग स्पेसेज लिमिटेड गुरुग्राम स्थित एक प्रमुख फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस प्रदाता कंपनी है. इसके पास देशभर में 48 कोवर्किंग सेंटर्स हैं, जिनकी कुल बैठने की क्षमता 1.90 लाख से ज्यादा है. यह कंपनी मिड और लार्ज एंटरप्राइजेज को आधुनिक सुविधाओं से युक्त ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है. इनमें कैफेटेरिया, जिम, क्रेच और हेल्थकेयर सुविधाएं शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.