ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स भरेंगे उड़ान, भारत ने 5 साल पहले हासिल किया लक्ष्य, दिग्गज जमकर लगा रहे हैं पैसा

भारत ने 2030 के लक्ष्य से पहले ही अपनी कुल बिजली क्षमता का 50 फीसदी हिस्सा स्वच्छ सोर्स से हासिल कर लिया है. सोलर एनर्जी सबसे बड़ा योगदान दे रही है, जिसकी स्थापित क्षमता 111 गीगावॉट है. Waaree Energies, Adani Green और NTPC Green जैसे प्रमुख कंपनियां इस क्षेत्र में तेजी से विस्तार कर रही हैं.

भारत ने कुल बिजली क्षमता का 50 फीसदी हिस्सा रिन्युएबल सोर्स से हासिल कर लिया है. Image Credit:

Renewable Energy Stocks: भारत ने अपनी कुल बिजली क्षमता का 50 फीसदी हिस्सा अब रिन्युएबल एनर्जी स्रोतों से हासिल कर लिया है. यह लक्ष्य भारत ने 2030 से पांच साल पहले ही पूरा कर लिया है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि देश की कुल बिजली क्षमता 484.8 गीगावॉट है, जिसमें से 242.8 गीगावॉट बिजली अब गैर-पारंपरिक ऊर्जा से मिल रही है. भारत में साफ ऊर्जा का सबसे बड़ा हिस्सा सौर ऊर्जा यानी सोलर पावर से आता है. मई 2025 तक देश में 111 गीगावॉट सौर ऊर्जा की क्षमता लग चुकी थी. इसके बाद विंड (हवा) से 51 गीगावॉट और जल (हाइड्रो) से 48 गीगावॉट बिजली बन रही है. यानी भारत की आधी से ज्यादा स्वच्छ बिजली सोलर से आ रही है. Waaree Energies, NTPC Green और Adani Green जैसी बड़ी कंपनियां इस सेक्टर में तेजी से काम कर रही हैं. Waaree को आदित्य बिड़ला और Engie India से सौर पैनल के बड़े ऑर्डर मिले हैं. NTPC Green ने 1.6 गीगावॉट के प्रोजेक्ट पूरे कर लिए हैं और 9.1 गीगावॉट पर काम चल रहा है.

कैसा है Waaree Energies का प्रदर्शन

FY25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में Waaree Energies ने शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर दोगुना बढ़कर 648.49 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू 37.7 फीसदी बढ़कर 4,141 करोड़ रुपये पहुंच गया. EBITDA मार्जिन भी 16.29 फीसदी से बढ़कर 25.59 फीसदी हो गया. Waaree को हाल ही में अमेरिका से 540 MW और 599 MW के दो बड़े सोलर मॉड्यूल ऑर्डर मिले हैं, साथ ही मई 2025 में 176 मिलियन डॉलर में 586 MW का ऑर्डर भी मिला है. 17 जुलाई की सुबह शेयर बाजार में वारी एनर्जीज लिमिटेड का शेयर 3,291 रुपये पर 0.08 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.

NTPC Green का कैसा है प्रदर्शन

मार्च 2025 तिमाही में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 686 करोड़ रुपये का कुल रेवेन्यु दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 25.3 फीसदी की बढ़ोतरी है. इसी दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 96.9 फीसदी बढ़कर 205 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का ऑपरेटिंग खर्च 77.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट 471.6 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. ऑपरेटिंग मार्जिन भी काफी मजबूत रहा और मार्च 2025 में यह 85.95 फीसदी पर रहा, जो पिछली तिमाहियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन को दिखाता है. 16 जुलाई को ही केंद्रीय कैबिनेट ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश का फैसला लिया है.17 जुलाई के सुबह एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर 113 रुपये पर 0.98 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था.

ये भी पढ़ें- Waaree Energies पर विदेशी निवेशक लट्टू, बढ़ाई हिस्‍सेदारी, 4 हफ्तों में शेयरों में 25% की रैली, जानें क्यों लगाया दांव

कैसा है अडानी ग्रुप का प्रदर्शन

मार्च 2025 तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी का कुल रेवेन्यु 6,768 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 9.8 फीसदी की गिरावट दिखाता है, क्योंकि मार्च 2024 में यह 7,505 करोड़ रुपये था. हालांकि, इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 142.6 फीसदी बढ़कर 83 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेटिंग खर्च मार्च 2025 में 6,150 करोड़ रुपये रहा, जिसके चलते ऑपरेटिंग प्रॉफिट 311 करोड़ रुपये और मार्जिन 4.81 फीसदी रहा. पिछली तिमाहियों की तुलना में यह मार्जिन दिसंबर 2024 में 13.50 फीसदी और सितंबर 2024 में 9.40 फीसदी रहा था. हालांकि कंपनी ने 2023 और उससे पहले की कई तिमाहियों में कमजोर प्रदर्शन किया था, जैसे जून 2023 में ऑपरेटिंग मार्जिन -2.17 फीसदी और दिसंबर 2022 में -4.03 फीसदी था. 17 जुलाई को मार्केट खुलने के समय अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर 2,614 रुपये पर 0.27 फीसदी की बढ़त ट्रेड कर रहा था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.