Waaree Energies पर विदेशी निवेशक लट्टू, बढ़ाई हिस्‍सेदारी, 4 हफ्तों में शेयरों में 25% की रैली, जानें क्यों लगाया दांव

रिन्‍यूएबल एनर्जी सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी Waaree Energies दोबारा सुर्खियों में है. घरेलू निवेशकों के साथ अब ये विदेशी निवेशकों को भी लुभा रही है, यही वजह है कि कंपनी में FPIs ने हिस्‍सेदारी बढ़ाकर रिकॉर्ड कायम किया है. इससे कंपनी के शेयरों में भी उछाल आया है, तो क्‍यों विदेशी निवेशकों ने इसमें लगाया दांव, जानें वजह.

वारी एनर्जीज के शेयरों में आ सकती है तेजी. Image Credit: Tv9

Waaree Energies FPIs Stake: न्‍यू एनर्जी सॉल्‍यूशन कंपनी वारी एनर्जीज दोबारा सुर्खियों में है. 16 जुलाई को इसके शेयरों में उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर BSE पर 4फीसदी तेजी के साथ 3,341.40 रुपये के सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. यह दिसंबर 2024 के बाद का सबसे ऊंचा स्‍तर है, हालांकि 6 नवंबर 2024 को शेयर ने 3,740.75 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था. Waaree Energies के शेयरों में आई इस तेजी की वजह विदेशी निवेशकों यानी FPIs के इसमें दिलचस्‍पी दिखाने को माना जा रहा है.

बिजनेस स्‍टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की हिस्सेदारी जून 2025 तिमाही में रिकॉर्ड 2.7% तक पहुंच गई, जो मार्च 2025 की 0.7% और दिसंबर 2024 की 1.4% से कहीं ज्यादा है. अप्रैल-जून 2025 में FPIs ने 5.69 मिलियन शेयर खरीदे, यानी 1.98% की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी गई. इतना ही नहीं वारी एनर्जीज में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. उन्‍होंने इसे 2.5% से बढ़ाकर 2.9% किया है, हालांकि रिटेल निवेशकों ने कंपनी से अपनी हिस्सेदारी 32.5% से घटाकर 30.2% की है.

वारी एनर्जीज में FPIs क्‍यों लगा रहें दांव?

  • वारी एनर्जीज का FY25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में बेहतर प्रदर्शन करना.
  • कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर दोगुना होकर 648.49 करोड़ रुपये और रेवेन्‍यू 37.7% बढ़कर 4,141 करोड़ रुपये रहा.
  • EBITDA मार्जिन भी 16.29% से सुधरकर 25.59% हो गया.
  • कंपनी की बेहतर ऑपरेशनल क्षमता और सोलर एनर्जी सॉल्‍यूशन की मजबूत मांग ने निवेशकों को आक‍र्षित किया है.
  • कंपनी को विदेशों से कई बड़े ऑर्डर मिले हैं. जिसके तहत जून 2025 में अमेरिका में 540 MW और 599 MW के सौर मॉड्यूल आपूर्ति के बड़े ऑर्डर हासिल किए. इसके अलावा, मई 2025 में 176 मिलियन USD पर 586 ऑब्‍जर्वेंस MW का ऑर्डर मिला. इन ऑर्डरों से कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है.
  • वारी एनर्जीज 15 GW के सोलर PV मॉड्यूल और 5.4 GW की सोलर सेल निर्माण क्षमता के साथ ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन को तेज कर रही है. इसने भी विदेशी निवेशकों को लुभाया है.

4 हफ्तों में शानदार रैली

पिछले चार हफ्तों में वारी एनर्जीज के शेयरों ने 25% की रैली दर्ज की. ये 7 अप्रैल 2025 के 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,808.65 रुपये से 85% उछल चुका है. अभी इसके शेयर की कीमत 3284 रुपये है. इसने 6 महीने में 26.05% का रिटर्न और एक साल में 40.41% का रिटर्न दिया है. अक्टूबर 2024 में इसका IPO आया था, जिसका प्राइस बैंड 1,503 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. इसने 66 फीसदी से ज्‍यादा के प्रीमियम पर लिस्‍ट होकर पहले दिन से ही निवेशकों का दिल जीत लिया था.

यह भी पढ़ें: 2000% तक रिटर्न दे चुकी FMCG कंपनी के शेयरों में फिर हलचल, लगा अपर सर्किट, बांटेगी बोनस शेयर

क्‍या है कंपनी का कारोबार?

रिन्‍युएबल एनर्जी सेक्‍टर में वारी एनर्जी एक प्रमुख नाम है. ये भारत और 25 से ज्‍यादा देशों में मौजूद है. कंपनी सोलर पैनल निर्माण, EPC सर्विस, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट और रूफटॉप सिस्टम जैसे सॉल्‍यूशन मुहैया करती है. बैकवर्ड और फॉरवर्ड इंटीग्रेशन पर फोकस के साथ, कंपनी सेल, इनगॉट, वेफर निर्माण, बैटरी स्टोरेज और पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर रही है.