अगले हफ्ते साइन होगा भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट! 2030 तक $120 अरब व्यापार का लक्ष्य, जानें किसे मिलेगा फायदा

भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) अगले हफ्ते साइन हो सकता है. इससे लेबर-इंटेंसिव उत्पादों के निर्यात पर टैक्स हटेगा और ब्रिटेन से आयात होने वाली व्हिस्की व कारें सस्ती होंगी. दोनों देश 2030 तक व्यापार को 120 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.

भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) अगले हफ्ते साइन हो सकता है Image Credit: CANVA

India UK Free Trade Agreement: भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी FTA पर अगले हफ्ते साइन हो सकते हैं. यह समझौता दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से किया जा रहा है. दोनों देशों ने इस साल 6 मई को FTA बातचीत पूरी होने की घोषणा की थी. यह समझौता भारतीय निर्यातकों और ब्रिटिश उत्पादों दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. अनुमान है कि इससे 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार 120 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. फिलहाल कानूनी प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है.

निर्यात को मिलेगा बढ़ावा

इस समझौते के तहत भारत से लेबर-इंटेंसिव उत्पाद जैसे चमड़ा, जूते और कपड़े जैसे सामान के निर्यात पर टैक्स हटाए जाएंगे. इससे भारतीय उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा में बढ़त मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ सकते हैं. समझौते के बाद ब्रिटेन से आयात होने वाले व्हिस्की और कारें भारत में सस्ती हो सकती हैं. इससे कंज्यूमर को फायदा होगा और ब्रिटिश उत्पादों की भारत में मांग बढ़ सकती है.

व्यापार बढ़ाने का लक्ष्य

FTA का मकसद भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार को दोगुना करना है. दोनों देश 2030 तक आपसी व्यापार को 120 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. इससे निवेश और तकनीकी आदान-प्रदान भी बढ़ने की संभावना है. दोनों देशों ने FTA की बातचीत 6 मई को पूरी कर ली थी. अब समझौते के डाक्यूमेंट की कानूनी जांच यानी लीगल स्क्रबिंग चल रही है. यह प्रक्रिया पूरी होते ही दोनों पक्ष साइन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: ट्रंप-पावेल विवाद के बीच सोने में उतार-चढ़ाव जारी, इंटरनेशल लेवल पर चढ़ा तो MCX पर फिसला

अंतिम मंजूरी बाकी

FTA को प्रभावी बनाने से पहले ब्रिटेन की संसद और भारत की कैबिनेट से मंजूरी लेनी होगी. मंजूरी के बाद ही यह समझौता लागू हो पाएगा और दोनों देशों के लिए नए अवसरों के दरवाजे खुलेंगे.