2000% तक रिटर्न दे चुकी FMCG कंपनी के शेयरों में फिर हलचल, लगा अपर सर्किट, बांटेगी बोनस शेयर
FMCG कंपनी Halder Venture Ltd के शेयरों में 16 जुलाई को हलचल देखने को मिली, इसके शेयर 20 फीसदी तक उछल गए. जिससे इसमें अपर सर्किट लगा. इस उछाल की वजह कंपनी की बोर्ड मीटिंग है, जो 23 जुलाई को होने वाली है. इसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे, जिस पर निवेशकों की नजरें टिकी हुई है.

Halder Venture Ltd Share Price: मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी कोलकाता की मशहूर कंपनी हल्दर वेंचर लिमिटेड एक बार फिर सुर्खियों में है. 16 जुलाई को इसके शेयर 20% उछल कर अपर सर्किट पर पहुंच गए. जिससे शेयर की कीमत पिछले बंद भाव 701.45 रुपये से बढ़कर 841.70 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई. BSE पर शेयरों के वॉल्यूम में 8.34 गुना का उछाल देखा गया. पिछले 52 हफ्तों में शेयर का हाई लेवल 958 रुपये और न्यूनतम लेवल 470 रुपये दर्ज किया गया है.
कंपनी के शेयरों में ये जबरदस्त उछाल बोनस शेयरों के चलते देखने को मिला है. दरअसल कंपनी ने ऐलान किया है कि 23 जुलाई को कोलकाता में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अहम बैठक होगी. जिसमें कंपनी के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (AOA) में बदलाव और बोनस शेयर जारी करने जैसे बड़े फैसलों पर चर्चा होगी. बोनस शेयर बांटे जाने से पहले ही निवेशकों में कंपनी को लेकर उत्साह नजर आ रहा है, जिसका असर बुधवार को इसके शेयरों में देखने को मिला.
5 साल में दिया ताबड़तोड़ रिटर्न
हल्दर वेंचर लिमिटेड के शेयरों का प्रदर्शन बीते कुछ वर्षों में जबरदस्त रहा है. अभी ये शेयर 800.35 रुपये पर है. एक साल में इसने करीब 7.72% का रिटर्न दिया है, वहीं 5 साल में 2,008.96% का ताबड़तोड रिटर्न दिया है.
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन?
FY25 में कंपनी ने 844 करोड़ रुपये की बिक्री और 21 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. कंपनी का 3-वर्षीय औसत रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 18.2% है. पिछले एक दशक में कंपनी ने 31.2% की बिक्री वृद्धि हासिल की है और इसका मार्केट कैप 330 करोड़ रुपये को पार कर चुका है.
यह भी पढ़ें: HAL की ताबड़तोड़ डील! मिला बड़ा खजाना, IAF से थर-थर कॉपेंगे चीन-पाक, शेयर पर रखें नजर
क्या है कंपनी का कारोबार?
Halder Venture Ltd चावल और खाद्य तेल के क्षेत्र में 1924 से है. इसी नींव बृंदाबन चंद्र हल्दर ने रखी थी. कंपनी ने भारत से लेकर सिंगापुर, बेनिन, टोगो, घाना, कैमरून, रूस और बांग्लादेश तक अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. कंपनी के प्रोडक्ट्स जैसे ओडाना राइस ब्रान ऑयल और मोती परबॉइल्ड राइस की दुनिया भर में धूम है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Ixigo ने करवा दी निवेशकों की मौज, 4 घंटे में 16 फीसदी उछला शेयर, जानें क्या है ट्रिगर; इस बिजनेस से दमदार कमाई

पतंजलि फूड्स का निवेशकों को तोहफा, पहली बार बांटेगी बोनस, 1 पर 2 शेयर मिलेंगे फ्री

33 रुपये के स्टॉक पर DII फिदा, 3 महीने में 31% रिटर्न, अडानी भी कस्टमर, शेयर अभी भी 52 वीक हाई से नीचे
