Zepto के मालिक कैवल्य वोहरा-आदित पालीचा हुरुन इंडिया U-30 की लिस्ट में टॉप पर, इन महिला उद्यमियों की भी एंट्री
जेप्टो के युवा को-फाउंडर्स कैवल्या वोहरा और आदित पालिचा ने अवेंडस वेल्थ हुरुन इंडिया अंडर-30 लिस्ट 2025 में जगह बनाकर सुर्खियां बटोरी हैं. 20 साल की उम्र में शुरू किए गए इस क्विक कॉमर्स स्टार्टअप ने उन्हें देश के टॉप युवा उद्यमियों में शामिल करा दिया है. इस सूची में स्विश, ऑप्ट्रास्कैन जैसी कंपनियों के संस्थापकों और 6 प्रभावशाली महिला उद्यमियों का भी नाम है.

Avendus Wealth Hurun India Uth Series 2025: क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो के को-फाउंडर कैवल्या वोहरा और आदित पालीचा अवेंडस वेल्थ हुरुन इंडिया अंडर-30 लिस्ट 2025 में पर रहे. इस लिस्ट में देश के सबसे सफल युवा उद्यमियों का नाम शामिल किया गया है. 20 साल की उम्र में ही इन दोनों ने तेज ग्रोथ वाला क्विक कॉमर्स स्टार्टअप जेप्टो शुरू किया, जो अब भारत के प्रमुख इंस्टेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है. इनकी कड़ी मेहनत और इनोवेटिव आइडियाज ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है.
सूची में इन दिग्गजों की भी एंट्री
अवेंडस वेल्थ हुरुन इंडिया अंडर-30 लिस्ट 2025 में जेप्टो के संस्थापकों के अलावा कई अन्य युवा उद्यमियों को भी जगह मिली है. इस सूची में एवीआर स्वर्ण महल ज्वैलर्स के एवीआर श्री स्मरन, जेनेरिक आधार के अर्जुन देशपांडे, विजयानंद ट्रैवल्स के शिवा शंकेश्वर, डिगंतरा के राहुल रावत और आरएमजेड बोस्टन के मिहिर मेंडा भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IIT-IIM से पढ़ाई, लाखों की नौकरी छोड़ बने गार्ड, फिर क्या हुआ कि बन गए 1600 करोड़ के मालिक
अवेंडस वेल्थ मैनेजमेंट के एमडी और अपूर्व सहिजवानी ने कहा कि भारत में उद्यमिता का चेहरा तेजी से बदल रहा है. आज के संस्थापक कम उम्र में स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं, तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं और अपने काम में वैश्विक दृष्टिकोण ला रहे हैं. इस प्रक्रिया में वे उद्योगों को बदल रहे हैं और भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूत बना रहे हैं.
कैवल्या वोहरा और आदित पालीचा के प्रतिद्वंदी भी लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में 10-मिनट डिलीवरी ऐप स्विश के सह-संस्थापक उज्ज्वल सुखेजा, सारन एस और अनिकेत शाह भी शामिल हैं. 28 साल के देविका घोलप इस सूची में सबसे कम उम्र की महिला हैं, जो ऑप्ट्रास्कैन के जरिए डिजिटल पैथोलॉजी में इनोवेशन कर रही हैं.
महिला एन्टरप्रेन्योर का भी रहा दबदबा
इस सूची में छह महिला एन्टरप्रेन्योर को जगह मिली है. इसमें देविका घोलप, देवांशी केजरीवाल, राधिका अंबानी, अनन्याश्री बिरला, वृषाली प्रसाद और रोमिता मजूमदार शामिल हुई हैं. 28 से 30 साल की उम्र की ये महिलाएं AI हेल्थकेयर, एडटेक, फार्मा, माइक्रोफाइनेंस, मार्टेक और ब्यूटी जैसे क्षेत्रों में शानदार काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं 26 साल की मृणाल, जिनकी लिपस्टिक पर जेन Z फिदा
Latest Stories

BYJU’s के फाउंडर ठोकेंगे 2.5 अरब डॉलर का मुकदमा, Glas Trust और अन्य पर लगाया बड़ा आरोप

Waaree Renewable का शानदार प्रदर्शन, रेवेन्यू दोगुना तो तीन गुना बढ़ा मुनाफा ; शेयर ने तीन दिनों में दिया 20% से अधिक रिटर्न

Jio Financial Q1 Results: मुनाफा 3.8 फीसदी बढ़कर 325 करोड़ हुआ, रेवेन्यू के मोर्चे पर 47 फीसदी की ग्रोथ
