हल्की तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 32 अंक चढ़ा; मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयर चढ़े

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बाजार तेज खुला, लेकिन यह तेजी मामूली रही थी. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली. इसके साथ ही रुपया भी मजबूत खुला. सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयर खूब चढ़ते दिखे.

NSE Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: आज, 17 जुलाई को बाजार की शुरुआत तेज हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 32 अंकों की मामूली तेजी के साथ 82,648 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 10 अंक उछलकर 25,207 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयर खूब चढ़ते दिखे.

गुरुवार को रुपये की मजबूत शुरुआत

भारतीय रुपया गुरुवार, 17 जुलाई को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर खुला. घरेलू मुद्रा ने कारोबार की शुरुआत 85.91 रुपये प्रति डॉलर पर की, जबकि बुधवार को यह 85.94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Emcure Pharmaceuticals में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में Emcure Pharmaceuticals डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी. इसकी वजह है कि कंपनी ने Sanofi India के साथ एक एक्सक्लूसिव करार किया है, जिसमें भारत में उनकी डायबिटीज की दवाएं जैसे Amaryl और Cetapin को प्रमोट और डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी का नामखुलने का भावसबसे ऊँचा भावसबसे नीचा भावपिछला बंदआखिरी भाव% बदलाव
आइशर मोटर्स₹5,668.00₹5,683.00₹5,637.50₹5,626.50₹5,677.50+0.91%
हिंडाल्को₹670.00₹673.80₹670.00₹666.75₹672.60+0.88%
इंडसइंड बैंक₹879.75₹890.90₹877.05₹879.75₹887.45+0.88%
डॉ. रेड्डीज़₹1,259.40₹1,267.90₹1,255.50₹1,259.40₹1,267.50+0.64%
सन फार्मा₹1,704.00₹1,713.90₹1,696.00₹1,701.00₹1,711.70+0.63%
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी का नामखुलने का भावसबसे ऊँचा भावसबसे नीचा भावपिछला बंदआखिरी भाव% बदलाव
टेक महिंद्रा (TECHM)₹1,583.40₹1,603.90₹1,572.30₹1,607.90₹1,589.60-1.14%
आईसीआईसीआई बैंक₹1,421.00₹1,423.20₹1,410.80₹1,426.40₹1,413.00-0.94%
एचडीएफसी लाइफ₹759.65₹760.70₹746.30₹755.95₹749.50-0.85%
एसबीआई लाइफ₹1,829.00₹1,829.00₹1,812.60₹1,829.10₹1,814.50-0.80%
इटरनल₹263.00₹263.70₹261.00₹262.35₹261.05-0.50%
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

एशियाई बाजार का हाल (सुबह के 9 बजे तक)

कैसा रहा था बुधवार का बाजार?

16 जुलाई भारी उतार-चढ़ाव के बाद बाजार ने अंत में हरे निशान में क्लोजिंग दिया. सेंसेक्स 64 अंक चढ़कर 82,634 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ 25,212 के स्तर पर पहुंच गया गया. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट रही थी. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 ऊपर और 30 नीचे बंद हुए थे. NSE के PSU बैंकिंग, मीडिया, IT, FMCG और ऑटो सेक्टर चढ़कर बंद हुए थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.