इस सोलर स्टॉक में हलचल! दाम ₹40 से भी कम और कर्ज जीरो, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा शेयर

कंपनी के शेयर अपडेट के बाद निवेशकों के रडार पर आ गए हैं. Surana Solar के पास महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के साथ 25 साल का पावर खरीद समझौता (PPA) है, जिसमें 54 मेगावाट (AC) का सोलर प्रोजेक्ट शामिल है. इसकी लागत करीब 190 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Surana Solar पर बड़ा अपडेट. Image Credit: Canva, Surana Solar website

Surana Solar Share Price: 25 जुलाई को बाजार में भारी बिकवाली थी, लेकिन एक शेयर जो काफी चर्चा में रहा. इस शेयर का नाम Surana Solar Limited है. कंपनी ने 25 जुलाई 2025 से हैदराबाद के फैबसिटी में बने अपने नए प्लांट से सोलर मॉड्यूल का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है. इस फैक्ट्री में 180 मेगावाट की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी है और यह आधुनिक TopCon सोलर सेल मॉड्यूल्स तैयार करेगी, जो कंपनी की नई तकनीक है. यह शेयर भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. इस कंपनी पर किसी तरह का कोई कर्ज नहीं है.

सोर्स-BSE

हाल ही के बड़े फैसले

Surana Solar ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी Surana Technologies Private Limited (STPL) में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी Baidyanath Power Private Limited (BPPL) को बेच दी है. इसके बदले कंपनी को 4.15 करोड़ रुपये मिल चुके हैं और डील 30 सितंबर 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है. STPL अब Surana Solar की सब्सिडियरी कंपनी नहीं रहेगी, क्योंकि BPPL को STPL के निदेशक मंडल में बहुमत रखने का अधिकार मिल गया है.

सोलर पावर प्रोजेक्ट

Surana Solar के पास महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के साथ 25 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) है, जिसमें 54 मेगावाट (AC) का सोलर प्रोजेक्ट शामिल है. इसकी लागत करीब 190 करोड़ रुपये आंकी गई है.

इसे भी पढ़ें- शेयर है या खजाना! भाव 27 से ₹3000 पहुंचा; अब आया तगड़ा अपडेट, विदेशी निवेशकों ने भी लगाए पैसे!

कंपनी के बारे में

Surana Solar Ltd की शुरुआत 2006 में हुई थी. यह कंपनी सोलर मॉड्यूल बनाना, विंड और सोलर एनर्जी प्रोडक्शन, और सोलर प्रोडक्ट्स का व्यापार करती है. EPC में विशेषज्ञ होने के नाते कंपनी 1 से 15 मेगावाट के प्रोजेक्ट्स संभालती है.

Surana Solar के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.