शेयर है या खजाना! भाव 27 से ₹3000 पहुंचा; अब आया तगड़ा अपडेट, विदेशी निवेशकों ने भी लगाए पैसे!

इस शेयर ने लंबी अवधि में निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY26) में जबरदस्त नतीजे दिए हैं. इस दौरान उसका नेट प्रॉफिट 432.32 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 252.22 करोड़ रुपये था.

मल्टीबैगर शेयर Image Credit: Canva

SRF Share Price: शेयर बाजार में कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं जो समय के साथ निवेशकों के लिए सोने की खान साबित होती हैं. ऐसी ही एक कंपनी है SRF लिमिटेड, जिसने पिछले एक दशक में जबरदस्त रिटर्न दिया है. साल 2013 में SRF के शेयर जहां 27 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे, वहीं अब ये 3000 रुपये के पार पहुंच चुके हैं. मौजूदा समय में इसका शेयर प्राइस 3039.85 रुपये है. इस शेयर में विदेशी निवेशकों की 18.23 फीसदी की हिस्सेदारी है.

क्या है नया निवेश प्लान?

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 23 जुलाई को दहेज में लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से एक नया एग्रो-केमिकल प्लांट लगाने को मंजूरी दी है. वहीं, इंदौर में BOPP (Biaxially Oriented Polypropylene) फिल्म बनाने की सुविधा के लिए 490 करोड़ रुपये के निवेश की स्वीकृति मिली है. इसमें एक 10.4 मीटर चौड़ी अत्याधुनिक ब्रुकनर फिल्म लाइन और एक मेटालाइजर यूनिट शामिल होगी. यह प्रोजेक्ट करीब 24 महीनों में पूरा होगा.

SRF के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView
  • बीते एक महीने में इसमें 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
  • एक साल में 23 फीसदी की तेजी देखी गई है.
  • 5 साल में शेयर ने निवेशकों को 302 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
  • इस शेयर में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 10.36 फीसदी है.

कंपनी का कारोबार

SRF लिमिटेड का कारोबार बहुत सारे सेक्टर में फैला है, जिसमें फ्लोरोकेमिकल्स, स्पेशियलिटी केमिकल्स, परफॉर्मेंस फिल्म्स, टेक्निकल टेक्सटाइल्स, कोटेड और लैमिनेटेड फैब्रिक्स शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- 40 रुपये से कम के इस शेयर में आई ताबड़तोड़ रैली, 90% बढ़ा मुनाफा, विदेशी निवेशक ने भी लगाए पैसे!

कैसा रहा फाइनेंशियल रिजल्ट?

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY26) में जबरदस्त नतीजे दिए हैं. इस दौरान उसका नेट प्रॉफिट 432.32 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 252.22 करोड़ रुपये था. कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 10 फीसदी बढ़कर 3818.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.