40 रुपये से कम के इस शेयर में आई ताबड़तोड़ रैली, 90% बढ़ा मुनाफा, विदेशी निवेशक ने भी लगाए पैसे!
कंपनी के शेयरों का भाव 40 रुपये से कम है. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 42 फीसदी चढ़ चुका है. इसके अलावा बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है. यह पैसा कंपनी नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए पब्लिक या प्राइवेट प्लेसमेंट में, एक या एक से ज्यादा चरणों में जुटा सकती है.

Trident Share Price: 25 जुलाई, शुक्रवार को Trident Ltd. के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया. कंपनी के शेयर सुबह के ट्रेडिंग सेशन में 7 फीसदी तक चढ़कर 33.66 रुपये पर पहुंच गए. यह तेजी तब आई जब कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1) के नतीजे जारी किए, जिसमें मुनाफे में जबरदस्त 90 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 42 फीसदी चढ़ चुका है. इस दौरान इसमें 97 मिलियन से ज्यादा का वॉल्यूम देखने को मिला. इस शेयर में विदेशी निवेशकों की भी हिस्सेदारी 2.98 फीसदी है.
तगड़ा मुनाफा, रेवेन्यू में मामूली गिरावट
Trident का नेट प्रॉफिट 89.7 फीसदी बढ़कर 140 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 73.8 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 2.1 फीसदी गिरकर 1,706.8 करोड़ रुपये रहा.
खर्च घटा, मुनाफा बढ़ा
इस तगड़े मुनाफे की सबसे बड़ी वजह रही कंपनी के खर्चों में करीब 7 फीसदी की कटौती, जिससे ऑपरेटिंग मार्जिन बेहतर हुआ. कंपनी का EBITDA 29.3फीसदी बढ़कर 291 करोड़ रुपये हो गया और ऑपरेटिंग मार्जिन भी 17 फीसदी तक पहुंच गया, जो पिछले साल 12.9 फीसदी था.
इस वजह से मिली राहत
Trident, जो Walmart और Target जैसी ग्लोबल कंपनियों को होम टेक्सटाइल्स सप्लाई करती है, को इस बार कपास के दामों में नरमी से भी फायदा मिला. पिछले साल जब कॉटन के दाम 18 फीसदी बढ़े थे, तब मार्जिन पर दबाव था. लेकिन इस बार कच्चे माल की कीमतें स्थिर रहीं, जिससे मुनाफे में इजाफा हुआ.
500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
Trident के बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है. यह पैसा कंपनी नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए पब्लिक या प्राइवेट प्लेसमेंट में, एक या एक से ज्यादा चरणों में जुटा सकती है. यह प्रस्ताव शेयरहोल्डर्स की मंजूरी पर निर्भर है.
इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी को मिला अमेरिका से ऑर्डर, 52 वीक लो से 88 फीसदी चढ़ा, भाव अब भी 60 रुपये से कम!
Trident के शेयरों का हाल
25 जुलाई ( 11:15 AM ) तक कंपनी के शेयर 32.98 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.

- बीते एक हफ्ते में 3.6 फीसदी की तेजी रही है.
- एक महीने में शेयर 9 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
- एक साल में शेयर 11 फीसदी से ज्यादा गिरा है.
- वहीं, 5 साल में 366 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सस्ता हो गया Adani, Infosys समेत इस कंपनी का शेयर, निवेशकों के पास है मौका; 3 साल के औसत PE से कम पर हो रहा ट्रेड

LIC ने पोर्टफोलियो में किया बड़ा उलटफेर, HAL और BEL में की खरीदारी; Suzlon, Vedanta और Reliance Power से झाड़ा पल्ला

₹5 से ₹512 तक का डिविडेंड, 1:20 बोनस और स्टॉक स्प्लिट; इस हफ्ते निवेशकों के लिए दमदार कमाई का मौका
