डिफेंस सेक्टर में बिकवाली का तूफान! पारस डिफेंस 8% टूटा, GRSE-Cyient भी बिखरें; इन स्टॉक ने बचा रखी है लाज

सोमवार को बाजार की कमजोरी ने डिफेंस सेक्टर को भी अपनी चपेट में ले लिया. इंडेक्स में गिरावट तो दर्ज हुई, लेकिन कुछ स्टॉक्स ने हैरान कर देने वाला प्रदर्शन भी किया. निवेशकों के लिए यह दिन उतार-चढ़ाव से भरपूर बना हुआ है. कौन चढ़ा और कौन टूटा, जानिए अंदर की कहानी.

डिफेंस स्टॉक्स में हाहाकार! Image Credit: Canva

Defence Stocks Fall: सोमवार को शेयर बाजार की कमजोरी का असर डिफेंस सेक्टर पर भी देखने को मिल रहा है. Nifty India Defence Index में 1.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट के चपेट में सबसे ज्यादा दिग्गज कंपनियां चोट खा रही हैं, प्रमुख कंपनियों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है.

पारस डिफेंस बना सबसे बड़ा लूजर

Paras Defence and Space Technologies के शेयरों में 7.8 फीसदी की जोरदार गिरावट आई. इसके अलावा Garden Reach Shipbuilders, Astra Microwave, Bharat Electronics, Zen Technologies और Bharat Dynamics में भी 1 से 2 फीसदी तक गिरावट दर्ज हुई. Cyient DLM खुलते ही हरे निशान पर ट्रेड करने लगा लेकिन सुबह 11.24 बजे तक ये भी घाटे के नाव में सवार हो गया. कंपनी के शेयर में लगभग 1 फीसदी की गिरावट दिखी.

यह भी पढ़ें: 20 रुपये सस्ता ये स्टॉक सोमवार को रह सकता है चर्चा में, मिल गया है सरकारी टेंडर, कंपनी ने किया मुनाफे का दावा

गिरावट के माहौल में HAL की नहीं रूकी रफ्तार

हालांकि गिरावट के इस माहौल में DCX Systems, , BEML और HAL जैसे स्टॉक्स बढ़त बनाए हुए हैं, जिससे इंडेक्स को कुछ हद तक सहारा मिला है. सुबह 11.24 तक DCX Systems, 3 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 293.3 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं Unimech Aerospace में हाई वोलैटिलिटी देखने को मिल रही है. शेयर पल-पल में लाल और हरे निशान पर स्विच कर रहा है, हांलाकि बिकवाली यहा भी बढ़े स्तर पर देखने को मिल रही है.

जहां सेक्टर के कमोबेश सभी दिग्गज बिकवाली झेल रहे हैं हिंदूस्तान एरोनॉटिक्स के रफ्तार की रॉकेट तेजी के तरफ बढ़ते ही जा रही है. 4988 रुपये के साथ बाजार में खुला ये स्टॉक 11.24 तक 5,028 रुपये तक पहुंच गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.