HAL, BEL छोड़िए… इन लो प्रोफाइल डिफेंस कंपनियों पर रखें नजर, मिल रहे धड़ाधड़ ऑर्डर; बनाती हैं ये हथियार

भारत की डिफेंस कंपनियों में केवल HAL, BDL और BEL ही नहीं, बल्कि कई छुपा रुस्तम कंपनियां भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं. हम आपको बताएंगे कि Solar Industries, Astra Microwave और Azad Engineering जैसी कंपनियों के शेयरों का हाल और ऑर्डर बुक की स्थिति क्या है. अगर आप डिफेंस सेक्टर में निवेश के मौके तलाश रहे हैं, तो इन कंपनियों पर नजर रख सकते हैं.

डिफेंस स्टॉक्स Image Credit: Freepik.com

Defence Stocks: आज दुनिया के कई हिस्सों में काफी तनाव देखा जा रहा है. हाल ही में ईरान-इजरायल के बीच शांति आई है, वहीं रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध अभी भी जारी है. भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद डिफेंस कंपनियां आजकल काफी चर्चा में हैं. भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं जो डिफेंस सेक्टर में झंडे गाड़ रही हैं. इसमें HAL, BDL और BEL समेत कई कंपनियां शामिल हैं. हालांकि आज हम आपको डिफेंस सेक्टर की उन छुपा रुस्तम कंपनियों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. अगर आप निवेशक हैं तो आपको इन कंपनियों पर जरूर नजर रखनी चाहिए.

Solar Industries India Ltd

सोलर इंडस्ट्रीज भारत की एक बड़ी कंपनी है जो माइनिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन के लिए विस्फोटक सामग्री बनाती है. इसके प्रोडक्ट में बड़े पैमाने के विस्फोटक, कार्ट्रिज, डिटोनेटर और डिटोनेटिंग कॉर्ड शामिल हैं. साथ ही, यह कंपनी डिफेंस सेक्टर के लिए भी हाई एनर्जी विस्फोटक, गोला-बारूद और फ्यूज जैसी चीजें बनाती है.

डिफेंस प्रोडक्ट में कंपनी का बिजनेस बढ़ रहा है. यह HMX, RDX, TNT जैसे हाई-एनर्जी मटीरियल, आकाश और ब्रह्मोस मिसाइलों के लिए प्रोपेलेंट, हैंड ग्रेनेड, माइंस, वारहेड्स और स्पेस रॉकेट मोटर्स जैसी चीजें बनाती है.

क्या है शेयर का हाल

मंगलवार को इंट्रा डे ट्रेडिंग में इसके शेयर में 1.27 फीसदी की गिरावट हुई है. हालांकि कंपनी ने पिछले एक साल में 34.88 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं 5 साल में 1566 फीसदी का मोटा मुनाफा दिया है. H1 FY25 तक कंपनी के पास कुल 5,757 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. दिसंबर 2024 में इसे 2,039 करोड़ रुपये का एक बड़ा डिफेंस ऑर्डर मिला, जिसकी डिलिवरी अगले 4 साल में की जाएगी.

Astra Microwave Products Ltd

एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड (AMPL) एक प्रमुख भारतीय कंपनी है जो डिफेंस और स्पेस सेक्टर के लिए एडवांस्ड RF और माइक्रोवेव कॉम्पोनेंट्स, सब-सिस्टम और सिस्टम डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर करती है. यह कंपनी डिफेंस, स्पेस, होमलैंड सिक्योरिटी और सिस्टम इंटीग्रेशन जैसे क्षेत्रों पर फोकस करती है. इसके अलावा, यह रडार, मिसाइल और स्पेस एप्लीकेशन के लिए सब-सिस्टम और पूरे सिस्टम भी प्रदान करती है.

कैसा है शेयर का हाल

मंगलवार को इंट्रा डे ट्रेडिंग में इसके शेयर में 0.94 फीसदी की गिरावट आई है. इस गिरावट के साथ कंपनी का शेयर 1029 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने पिछले एक साल में 7.40 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं पांच साल में 828.76 फीसदी. FY24 में कंपनी को 1,956 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक मिला है.

Azad Engineering Ltd

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और ऑयल & गैस जैसे क्षेत्रों के लिए हाई प्रिसिजन वाले और बेहद महत्वपूर्ण कॉम्पोनेंट्स बनाती है. कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के लिए एयरफॉइल, ब्लेड्स और हाइड्रॉलिक कॉम्पोनेंट्स जैसे प्रोडक्ट बनाती है. साथ ही, यह ऑयल & गैस इंडस्ट्री के लिए ड्रिलिंग उपकरणों के पार्ट्स भी तैयार करती है.

यह भी पढ़ें: F&O Trading पर बड़ी सख्‍ती की तैयारी, रिटेल ट्रेडर्स को शिकंजे से निकालने की कवायद; SEBI लाएगा ये नियम!

शेयर प्रदर्शन

Azad Engineering Ltd के शेयर मंगलवार को इंट्रा डे में 1.26 फीसदी गिरकर 1608 रुपये पर पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 12 फीसदी गिरे हैं, वहीं 5 साल में कंपनी ने 123 फीसदी का रिटर्न दिया है. Q2FY25 तक कंपनी के पास 4200 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक था, वहीं हाल ही में कंपनी को एक नया ऑर्डर मिला है जिससे इसका ऑर्डर बुक 5500 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

अन्य कंपनियों का क्या है हाल

हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर मंगलवार को इंट्रा डे में 0.51 फीसदी गिरकर 4986 रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयर 0.84 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1959.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर इंट्रा डे में 0.97 फीसदी बढ़कर 421.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.