52 वीक लो से 58 फीसदी चढ़ा शेयर, अब मिले 2 बड़े ऑर्डर; अडानी के लिए कंपनी करेगी ये काम

कंपनी का मार्केट कैप करीब 191.9 करोड़ रुपये है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल आय 59.61 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 9.06 करोड़ रुपये और EBITDA 13.51 करोड़ रुपये रहा. Desco Infratech का पीई रेशियो 21.19 और पीबी रेशियो 7.76 है. शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 160 रुपये से अब तक करीब 56 प्रतिशत की बढ़त दर्ज कर चुका है.

कंपनी को मिले 2 नए ऑर्डर Image Credit: Canva

Desco Infratech Share Price: माइक्रो कैप कंपनी Desco Infratech Limited के शेयर एक बार फिर चर्चा में हैं. कंपनी के शेयर एक साल के निचले स्तर से करीब 56 फीसदी चढ़ चुके हैं. इस कंपनी ने गैस वितरण क्षेत्र की दो बड़ी कंपनियों– Gail Gas Limited और Adani Total Gas Limited– से कुल 4 करोड़ 03 लाख 88 हजार 143 रुपये के नए ऑर्डर और एक लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) हासिल किए हैं. इनमें से सबसे बड़ा ऑर्डर 2 करोड़ 83 लाख 88 हजार 143 रुपये का है, जो Gail Gas Limited की ओर से मिला है. यह ऑर्डर बेंगलुरु (कर्नाटक) में नए डोमेस्टिक पाइप्ड नैचुरल गैस (DPNG) कनेक्शन और लास्ट माइल कनेक्टिविटी (LMC) सेवाओं के लिए है. इस प्रोजेक्ट से कंपनी की गैस इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में मौजूदगी और मजबूत हुई है.

Adani Total Gas से LOI मिला

इसके अलावा, Desco Infratech को Adani Total Gas Limited की ओर से 1.20 करोड़ रुपये का एक लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) भी मिला है. इस LOI के तहत जालंधर (पंजाब) में मीडियम-डेंसिटी पॉलीएथिलीन (MDPE) पाइप लाइन बिछाने और लास्ट माइल कनेक्टिविटी (LMC) से जुड़े कार्य किए जाएंगे. कंपनी ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट का अंतिम परचेज ऑर्डर और बाकी विवरण फाइनल होने पर एक्सचेंज को सूचित किया जाएगा.

कंपनी के बारे में

Desco Infratech Limited की स्थापना जनवरी 2011 में हुई थी. यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में इंजीनियरिंग, प्लानिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़ी सेवाएं देती है. इसका मुख्य फोकस सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, रिन्यूएबल एनर्जी, वाटर और पावर सेक्टर पर है. कंपनी पाइपलाइन बिछाने, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग और ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस जैसे कार्य करती है. Desco ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और Adani Green Energy जैसी बड़ी कंपनियों के साथ भी प्रोजेक्ट पूरे किए हैं.

इसे भी पढ़ें- IPO खुलते ही GMP में धमाका, लिस्टिंग पर हो सकता है ₹38000 का फायदा! लगाना होगा कम से कम इतना पैसा

स्टॉक पर नजर

7 अक्टूबर 2025 को Desco Infratech का शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है और यह 0.64 फीसदी गिरकर 250 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप करीब 191.9 करोड़ रुपये है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल आय 59.61 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 9.06 करोड़ रुपये और EBITDA 13.51 करोड़ रुपये रहा. Desco Infratech का पीई रेशियो 21.19 और पीबी रेशियो 7.76 है. शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 160 रुपये से अब तक करीब 56 प्रतिशत की बढ़त दर्ज कर चुका है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- एक साल से नॉन-स्टॉप भाग रहा स्टॉक, अब बोनस शेयर पर टिकीं निगाहें, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ा रही कंपनी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

भाव ₹2 से कम, QIP के जरिये अब ₹2500 करोड़ जुटाएगी कंपनी; सालभर में 128% और 5 साल में 2290% चढ़ा शेयर

Closing Bell: मार्केट में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद; टेलीकॉम और रियल्टी के शेयर चमके

अपने घर से ज्यादा भारत में इन विदेशी कंपनियों की हैसियत, न्यू इंडिया के भरोसे भर रहा खजाना

रेलवे को साइबर सुरक्षा देगी Airtel, मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर के बाद चढ़े शेयर, 3 साल में 144 फीसदी का रिटर्न

दिवाली से पहले 10 रुपये से सस्‍ते पेनी स्‍टॉक का धमाल, एक हफ्ते में 21% चढ़े, दे चुका है 4000 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न

सितारे की तरह चमके ये 7 स्मॉल कैप स्टॉक, 1 हफ्ते में 30% तक उछला, एक ने 5 साल में 19241% का रिटर्न