सितारे की तरह चमके ये 7 स्मॉल कैप स्टॉक, 1 हफ्ते में 30% तक उछला, एक ने 5 साल में 19241% का रिटर्न
पिछले एक हफ्ते में स्मॉल कैप शेयरों ने बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है. Sandur Manganese, Stallion India, Orient Technologies और KIOCL जैसी कंपनियों ने 15-30 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है. यह उछाल तब खास है जब बाजार पिछले दो सप्ताह से उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा था. इन स्टॉक्स ने निवेशकों के लिए मुनाफे का सुनहरा मौका पैदा किया है.
Small-cap stock returns: पिछले एक हफ्ते में कुछ स्मॉल कैप शेयरों ने शेयर बाजार में जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है. खासतौर पर Sandur Manganese and Iron Ores, Stallion India Fluorochemicals, Orient Technologies, Vascon Engineers और John Cockerill India जैसी कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर सुर्खियां बटोरी हैं. इन कंपनियों के शेयरों में तेजी से निवेशकों की जेबें भर गईं. पिछला दो सप्ताह बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि 8 दिन तक लगातार बाजार लाल निशान में बंद हुआ. इसलिए यह और भी खाैस हो जाता है.
Stallion India Fluorochemicals
स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के शेयर में आज यानी 7 अक्टूबर को भारी तेजी दर्ज की गई. 9 फीसदी की तेजी के बाद यह 296.40 रुपये पर पहुंच गया. साथ ही इसका मार्केट कैप भी बढ़कर 2,151 करोड़ रुपये हो गए हैं. पिछले एक सप्ताह में इस कंपनी के शेयर में लगभग 29 फीसदी की तेजी आई है.
2002 में स्थापित, स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड रेफ्रिजरेंट, औद्योगिक गैसों और संबंधित उत्पादों की बिक्री में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी के मुख्य कार्यों में रेफ्रिजरेंट और औद्योगिक गैसों को डीबल्किंग, ब्लेंडिंग और प्रोसेसिंग के साथ-साथ पहले से भरे हुए कैन और छोटे सिलेंडर या कंटेनर की सप्लाई करना शामिल है.
यह भी पढ़ें: BPCL से ऑर्डर पाते ही उछला यह छोटकू स्टॉक, कई बड़ी कंपनियां हैं क्लाइंट, 3 साल में 672 फीसदी का रिटर्न
Orient Technologies
7 अक्टूबर को बाजार खुलने के बाद ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों की बिकवाली हुई. इस बिकवाली के बाद शेयर 8 फीसदी तक टूटा. हलांकि कंपनी ने पिछले एक सप्ताह में निवेशकों को 30 फीसदी से भी अधिक रिटर्न दिया है. आज के गिरावट के बाद शेयर 464 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक भारतीय आईटी सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी है. इसकी स्थापना 1997 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है. यह कंपनी आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, क्लाउड, आईटी सक्षम सेवाओं (ITES) और डेटा प्रबंधन जैसी सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है.
Dynacons Systems & Solutions
डायनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर में पिछले 1 सप्ताह में 19 फीसदी से अधिक उछाल आया है. आज इसके शेयर में मामूली गिरावट है, जिसके बाद इसके शेयर 984 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हालांकि लॉन्ग टर्म में ये निवेशकों के लिए सोने का खान साबित हुआ है क्योंकि पिछले पांच साल में इसने निवेशकों को 3305 फीसदी का मुनाफा कराया है. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि अगर कोई निवेशक अक्टूबर 2020 में इस स्टॉक में एक लाख रुपये निवेश किया होगा तो आज उसका 1 लाख 33 लाख रुपये से अधिक बन गया होगा.
Dynacons Systems & Solutions एक IT कंपनी है. इसकी स्थापना 1995 में हुई थी. यह कंपनी बड़े नेटवर्क और डेटा सेंटर बनाने, क्लाउड सॉल्यूशंस, सिस्टम इंटीग्रेशन और साइबर सुरक्षा सहित IT इन्फ्रास्ट्रक्चर डिजाइन, काउंसलिंग और सर्विस प्रदान करती है.
KIOCL
कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड के शेयरों में 7 अक्टूबर को भारी बिकवाली हुई है. 10 फीसदी टूटने के बाद इस कंपनी के शेयर 562.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आज के इस भारी गिरावट के बाद भी इस कंपनी ने निवेशकों को पिछले एक सप्ताह में 29 फीसदी से अधिक का मुनाफा कराया है.
KIOCL का अर्थ कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड है, और यह भारतीय सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जो लौह अयस्क खनन, संवर्धन और लौह-ऑक्साइड पैलेटीकरण (iron-oxide pelletisation) में विशेषज्ञता रखती है.
Sai Silks
साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड के शेयर में भी पिछले एक सप्ताह में 15 फीसदी का मुनाफा कराया है. हालांकि आज की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. लॉन्ग टर्म में इन्वेस्टर को निराशा हाथ लगी है क्योंकि इसके शेयर में तेजी से ज्यादा गिरावट दर्ज किया है.
साई सिल्क्स (कलामंदिर) दक्षिण भारत की एक प्रमुख एथनिक परिधान रिटेलर कंपनी है, जो विशेष रूप से साड़ियों के कारोबार करती है. यह कंपनी कलामंदिर और वरमहलक्ष्मी सिल्क्स जैसे ब्रांड्स के माध्यम से पारंपरिक हस्तकला भी जीवित रखी हुई है.
Sandur Manganese and Iron Ores
आज Sandur Manganese and Iron Ores के शेयर लगभग 6 फीसदी टूटा है. इस गिरावट के बावजूद पिछले एक सप्ताह में ये स्टॉक 16 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि लॉन्ग टर्म में ये निवेशकों के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित हुई है क्योंकि इसने पांच साल 1378 फीसदी से अधिक मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख रुपये 13 लाख रुपये बन गया.
Indo Thai Securities
इंडो थाई सिक्योरिटीज एक भारतीय स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है. इसके शेयर में आज तीन फीसदी से अधिक तेजी आई है. साथ ही पिछले 1 सप्ताह में इसने 17 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. लंबी अवधि में ये स्टॉक निवेशकों को मालामाल किया है. 5 साल में निवेशकों को 19,241 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख रुपये के निवेश पर 19 लाख रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.