Closing Bell: मार्केट में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद; टेलीकॉम और रियल्टी के शेयर चमके

Closing Bell: मिक्स ग्लोबल संकेतों के बीच प्रमुख इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार 7 अक्टूबर को लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए. घरेलू बाजार में तेजी रही, लेकिन दूसरी तिमाही के आय सत्र की शुरुआत से पहले कुछ प्रॉफिटबुकिंग चलते लाभ सीमित रहा.

शेयर बाजार में तेजी. Image Credit: Tv9

Closing Bell: बैंकिंग, ऑटो, एनर्जी और कंजप्शन-संबंधित सेक्टर्स में लगातार बढ़त के साथ बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव रहा. फार्मा और ऑयल शेयरों ने भी तेजी में योगदान दिया. हालांकि, एफएमसीजी, आईटी और पीएसयू बैंकों में कमजोरी बनी रही. 7 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुआ और निफ्टी 25,100 पर पहुंच गया. घरेलू बाजार में तेजी रही, लेकिन दूसरी तिमाही के आय सत्र की शुरुआत से पहले कुछ प्रॉफिटबुकिंग चलते लाभ सीमित रहा.

सेंसेक्स 136.63 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 81,926.75 पर और निफ्टी 30.65 अंक या 0.12 फीसदी बढ़कर 25,108.30 पर बंद हुआ. लगभग 1780 शेयरों में तेजी आई, 2204 शेयरों में गिरावट आई और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर जियो फाइनेंशियल, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज टॉप गेनर्स की लिस्ट में नजर आए. जबकि ट्रेंट, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाटा कंज्यूमर और एचडीएफसी लाइफ में गिरावट दर्ज की गई.

एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और रिलायंस जैसे चुनिंदा दिग्गज शेयरों ने सेंसेक्स इंडेक्स में सबसे अधिक योगदान दिया. हालांकि, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एसबीआई और टाटा मोटर्स इंडेक्स में सबसे अधिक गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे.

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल इंडेक्स में एनर्जी, ऑयल एंड गैस, फार्मा, टेलीकॉम और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स वस्तुओं में 0.4-2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. निफ्टी एफएमसीजी (0.53 फीसदी नीचे), मीडिया (0.46 फीसदी नीचे) और पीएसयू बैंक (0.41 फीसदी नीचे) में भारी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, निफ्टी रियल्टी (1.09 फीसदी ऊपर), ऑयल एंड गैस (0.49 फीसदी ऊपर) और फार्मा (0.44 फीसदी ऊपर) में अच्छी बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स दोनों में 0.24 फीसदी की वृद्धि हुई.

सबसे अधिक एक्टिव शेयर

वोडाफोन आइडिया (145.2 करोड़ शेयर), यस बैंक (12 करोड़ शेयर) और टाटा म्यूचुअल फंड, टाटा गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (8 करोड़ शेयर) एनएसई पर वॉल्यूम के लिहाज से सबसे एक्टिव शेयर रहे.

बीएसई पर 21 शेयरों में 10% से अधिक उछाल

इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉर्पोरेशन, ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स, अर्थस्टाहल एंड अलॉयज़, सेंचुरी एक्सट्रूजन्स, इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज और इन्वेस्टमेंट एंड प्रिसिजन कास्टिंग्स उन 21 शेयरों में शामिल थे, जिनमें बीएसई पर 10 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई.

यह भी पढ़ें: अपने घर से ज्यादा भारत में इन विदेशी कंपनियों की हैसियत, न्यू इंडिया के भरोसे भर रहा खजाना