दिवाली से पहले 10 रुपये से सस्ते पेनी स्टॉक का धमाल, एक हफ्ते में 21% चढ़े, दे चुका है 4000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
पेनी स्टॉक Rajnish Retail मार्केट में धमाल मचा रहा है. इसके शेयरों में लगातार चार दिनों से तेजी जारी है. वहीं एक हफ्ते में इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. तो क्यों आई शेयरों में तेजी, लॉन्ग टर्म में कैसा है प्रदर्शन और क्या है कंपनी की प्लानिंग जानें पूरी डिटेल.

Penny Stock Rajnish Retail: दिवाली का त्योहार दस्तक देने को है, लेकिन शेयर बाजार में 10 रुपये से सस्ता छुटकू शेयर Rajnish Retail लिमिटेड पहले से ही धमाल मचा रहा है. इसके शेयरों ने लगातार चौथे दिन उड़ान भरी है. मंगलवार, 7 अक्टूबर को भी ये स्टॉक 5% से ज्यादा उछलकर निवेशकों को मालामाल बना गया. बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों ने 21% की तेज़ी दर्ज की है. तो किस वजह से शेयरों ने लगाई छलांग, कैसा रहा अभी तक का इसके शेयरों का प्रदर्शन जानिए पूरी डिटेल.
कंपनी के शेयरों में आई तेजी का प्रमुख कारण कंपनी की ओर से FMCG बिजनेस में जबरदस्त विस्तार है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 150 से ज्यादा आइटम्स हैं और कंपनी ने कई राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने ठाणे के उल्हासनगर स्थित रीजेंसी प्लाज़ा में नया वेयरहाउस और स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है. इसका मकसद है सप्लाई चेन को मज़बूत करना, इन्वेंटरी मैनेजमेंट सुधारना और समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करना है. कंपनी के इसी प्लान को देखते हुए निवेशकों का भरोसा दोबारा कंपनी के प्रति बढ़ा है.
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फोकस
कंपनी आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट्स को और डाइवर्सिफाई करने की तैयारी में है. साथ ही नए राज्यों में एंट्री कर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मज़बूत करेगी. रजनीश रिटेल डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए कस्टमर इंगेजमेंट बढ़ाने और पर्यावरण के अनुकूल तरीकों को अपनाने पर भी जोर दे रही है.
यह भी पढ़ें: सोना तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड! Goldman Sachs ने की बड़ी भविष्यवाणी, 2026 में ₹154000 पहुंचेगी कीमत
शेयरों ने दिया धांसू रिटर्न
7 अक्टूबर 2025 को रजनीश रिटेल के शेयर ₹8.47 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप ₹126 करोड़ है. एक हफ्ते में इसके शेयर 21.47 फीसदी चढ़े हैं. हालांकि एक साल में ये 40 फीसदी तक गिरा है. मगर लॉन्ग टर्म में इसने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 3 साल में इसने 566 फीसदी और 5 साल में 4180 फीसदी का रिटर्न दिया है.
रिटेलर्स के लिए खास स्कीम
1 अक्टूबर 2025 से कंपनी ने एक खास रिटेलर इंसेंटिव स्कीम शुरू करने का ऐलान किया था, जिसे दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों को ध्यान में रखकर बनाया गया था. इस योजना में रिटेलर्स को बिक्री टारगेट पूरे करने पर सोना-चांदी इनाम में देने की बात कही गई थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भाव ₹2 से कम, QIP के जरिये अब ₹2500 करोड़ जुटाएगी कंपनी; सालभर में 128% और 5 साल में 2290% चढ़ा शेयर

Closing Bell: मार्केट में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद; टेलीकॉम और रियल्टी के शेयर चमके

अपने घर से ज्यादा भारत में इन विदेशी कंपनियों की हैसियत, न्यू इंडिया के भरोसे भर रहा खजाना
