रेलवे को साइबर सुरक्षा देगी Airtel, मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर के बाद चढ़े शेयर, 3 साल में 144 फीसदी का रिटर्न
Bharti Airtel को भारतीय रेलवे से मल्टी-ईयर साइबर सिक्यूरिटी कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी रेलवे के IT इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 24x7x365 सुरक्षा प्रदान करेगी, जिसमें टिकटिंग सिस्टम, ट्रेन ट्रैकिंग और फ्रेट मैनेजमेंट शामिल हैं. AI-ड्रिवन तकनीक और UEBA, SIEM, SOAR के जरिए 26 लोकेशन्स और 1.9 लाख एसेट्स सुरक्षित होंगे. ऑर्डर मिलने के बाद Airtel के शेयर 1,896 रुपये से बढ़कर 1,929 रुपये पर पहुंचे.

Bharti Airtel Limited के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली है. यह तेजी कंपनी को भारतीय रेलवे से मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद देखी गई, जिसके तहत वह रेलवे के IT इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 24×7 साइबर सुरक्षा से सर्विस देगी. इस प्रोजेक्ट में सेंसिटिव डेटा, टिकटिंग सिस्टम, ट्रेन ट्रैकिंग और फ्रेट मैनेजमेंट की सुरक्षा शामिल है.
क्या है ऑर्डर?
Airtel IRSOC के लिए ग्रीनफील्ड, मल्टी-लेयर साइबर सुरक्षा इकोसिस्टम तैयार करेगी. AI-ड्रिवन एंडपॉइंट प्रोटेक्शन, SIEM, SOAR और UEBA तकनीकों के जरिए 26 रेलवे लोकेशन्स और 1.9 लाख से अधिक महत्वपूर्ण एसेट्स की सुरक्षा होगी. यह 1 बिलियन से अधिक यूजर और 1.6 लाख कर्मचारियों के डिजिटल डेटा को सुरक्षित रखेगा. यह पहल रेलवे नेटवर्क के लिए मजबूत, कम्प्लायंट और sovereign साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. ऑर्डर मिलने से Airtel की टेक्निकल एक्सपर्टीज और बाजार में स्थिति मजबूत हुई है.
शेयर में दिखा रिएक्शन
Airtel के शेयर पिछले बंद भाव 1,896.70 रुपये से 1.33 फीसदी बढ़कर 1,929 रुपये तक पहुंचे. कंपनी का मार्केट कैप 11,39,476 करोड़ रुपये है. रिटर्न की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 144 फीसदी की रिटर्न दिया है. कंपनी के स्टॉक का पी/ई रेशियो 39.3 है. इसका बुक वैल्यू 199 रुपये है और डिविडेंड यील्ड 0.83 फीसदी है. कंपनी का ROCE 13.5 फीसदी और ROE 23.2 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-52 वीक लो से 58 फीसदी चढ़ा शेयर, अब मिले 2 बड़े ऑर्डर; अडानी के लिए कंपनी करेगी ये काम
कैसा है कंपनी का प्रोफाइल
Bharti Airtel भारत और अफ्रीका के 15 देशों में 600 मिलियन से अधिक ग्राहकों को मोबाइल, ब्रॉडबैंड, क्लाउड, साइबर सुरक्षा और एंटरप्राइज सॉल्यूशंस देती है. कंपनी भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर में से एक है.
कैसा है कंंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
Bharti Airtel की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है. जून 2025 तक कंपनी की कुल रेवेन्यु 1,839,414 मिलियन रुपये रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 21.78 फीसदी अधिक है. ऑपरेटिंग खर्च 669,973 मिलियन रुपये रहे और ऑपरेटिंग इनकम 540,681 मिलियन रुपये दर्ज की गई. नेट इनकम 353,441 मिलियन रुपये रही.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भाव ₹2 से कम, QIP के जरिये अब ₹2500 करोड़ जुटाएगी कंपनी; सालभर में 128% और 5 साल में 2290% चढ़ा शेयर

Closing Bell: मार्केट में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद; टेलीकॉम और रियल्टी के शेयर चमके

अपने घर से ज्यादा भारत में इन विदेशी कंपनियों की हैसियत, न्यू इंडिया के भरोसे भर रहा खजाना
