इन 3 शेयरों में DII ने जताया भरोसा, खरीद डाली 13% तक हिस्सेदारी, क्या शेयरों में आएगी तेजी?
जब भी शेयर बाजार में विदेशी निवेशक या फिर घरेलू निवेशक किसी शेयर में पैसा लगाते हैं, तो वह शेयर निवेशकों के बीच काफी चर्चा में रहता है. इसके पीछे की वजह है कि जब भी बाजार में ऐसे निवेशक पैसा लगाते हैं तो काफी रिसर्च करते है. इन सब के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3 शेयर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिस पर निवेशकों की नजर है.

DII increased Stake in Three Smallcap Stocks: वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में देश के घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने कुछ चुनिंदा स्मॉलकैप कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. खासकर स्पेशलिटी केमिकल्स, बैंकिंग, और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर में DIIs का विश्वास बढ़ा है. यहां हम आपको तीन ऐसे स्मॉलकैप शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें DII ने Q1FY26 में 1.72 फीसदी से लेकर 13.58 फीसदी तक हिस्सेदारी बढ़ाई है. अब देखना होगा कि क्या इन शेयरों में तेजी आती है या नहीं?
Aether Industries Ltd
- सेक्टर: स्पेशलिटी केमिकल्स और रिसर्च बेस्ड मैन्युफैक्चरिंग
- DII हिस्सेदारी: 11.43 फीसदी से बढ़कर 13.41 फीसदी (1.98 फीसदी की बढ़ोतरी)
- शेयर प्राइस: 819.45 रुपये
- मार्केट कैप: 10,865 करोड़ रुपये
कंपनी क्या करती है?
Aether Industries एडवांस्ड इंटरमीडिएट्स और स्पेशलिटी केमिकल्स का बनाने का काम करती है. यह कंपनी Contract Research और Manufacturing Services (CRAMS) भी देती है. इसकी ताकत R&D और टेक्नोलॉजी में है.
- प्रमोटर: 74.99 फीसदी
- DII: 13.41 फीसदी
- FII: 5.03 फीसदी
- रिटेल निवेशक: 6.55 फीसदी
RBL Bank Ltd.
- सेक्टर: बैंकिंग (कॉर्पोरेट, रिटेल, ट्रेजरी आदि)
- DII हिस्सेदारी: 20.79 फीसदी से बढ़कर 34.37 फीसदी (13.58 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी)
- शेयर प्राइस: 263.15 रुपये
- मार्केट कैप: 16,030 करोड़ रुपये
कंपनी क्या करती है?
RBL Bank कॉर्पोरेट बैंकिंग, कमर्शियल बैंकिंग और रिटेल सेवाओं में काम करता है. बैंक ने अपने बिजनेस मॉडल को अलग-अलग सेक्टरों में फैलाया है.
होल्डिंग डिटेल
- रिटेल निवेशक: 47.67 फीसदी
- DII: 34.37 फीसदी
- FII: 17.56 फीसदी
PG Electroplast Ltd
- सेक्टर: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग (EMS)
- DII हिस्सेदारी: 16.37 फीसदी से बढ़कर 18.09 फीसदी (1.72 फीसदी की बढ़ोतरी)
- शेयर प्राइस: 805.50 रुपये
- मार्केट कैप: 22,825 करोड़ रुपये
कंपनी क्या करती है?
PG Electroplast भारत की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेस कंपनियों में से एक है. यह कंपनी TV, AC, वॉशिंग मशीन जैसे कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लिए पार्ट्स बनाती है. इसमें मोल्डिंग, पेंटिंग और टूलिंग जैसे कई डिवीजन हैं.
इसे भी पढ़ें- गिरते शेयर को मिला संजीवनी! मिला ₹28000000 का ऑर्डर, कीमत अब भी 5 रुपये से नीचे
शेयरहोल्डिंग डिटेल
- प्रमोटर: 43.72 फीसदी
- DII: 18.09 फीसदी
- FII: 13.02 फीसदी
- रिटेल निवेशक: 25.11 फीसदी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

डिफेंस शेयरों की कुंडली में आया इवनिंग स्टार, आएगी बड़ी गिरावट! FII का यूटर्न; HAL, BDL, BEL में रिस्क!

इस मल्टीबैगर स्टॉक में लगातार 22वें दिन अपर सर्किट, 12 महीने में ₹1.10 से ₹131 पहुंचा, अब बोर्ड मीटिंग पर नजर

HDFC vs ICICI Bank: रिजल्ट के बाद कौन कराएगा कमाई, किस में है दम, मर्जर और नई स्ट्रैटेजी में मुकाबला
