Havells से लेकर Ashok Leyland तक, ये 9 कंपनियां अगले सप्ताह देंगी 200 रुपये तक का डिविडेंड, नोट कर लें डेट
अगले हफ्ते शेयर बाजार में कुछ ऐसा होने वाला है जिससे मुनाफा कमाने वालों की आंखें चमक सकती हैं. कई बड़ी कंपनियां शेयरधारकों को कुछ खास देने वाली हैं, तो कुछ शेयरों में तकनीकी बदलाव भी होंगे. जानिए, किन तारीखों पर कौन से बदलाव देखने को मिलेंगे.
शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए आने वाला सप्ताह कई बड़े फैसलों और कॉर्पोरेट एक्शन से भरा रहने वाला है. 19 मई, सोमवार से शुरू होने वाले हफ्ते में कई दिग्गज कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे, वहीं कुछ कंपनियों में स्टॉक स्प्लिट, इनकम डिस्ट्रीब्यूशन और राइट इश्यू जैसे फैसले निवेशकों का ध्यान खींचेंगे. खास बात ये है कि इस हफ्ते Ashok Leyland, Havells India, LTIMindtree, Emami और GM Breweries जैसे चर्चित स्टॉक्स डिविडेंड के कारण चर्चा में रहेंगे. अब अगर आप इन स्टॉक्स पर सही समय पर नजर बनाए रखेंगे तो ये आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
इस हफ्ते डिविडेंड देने वाले प्रमुख स्टॉक्स
- बुधवार, 21 मई को
- Odyssey Technologies Ltd: 1 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड
- Page Industries Ltd: 200 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड
- गुरुवार, 22 मई को
- Ashok Leyland Ltd: 4.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड
- Emami Ltd: 2 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड
- GM Breweries Ltd: 7.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड
- शुक्रवार, 23 मई को
- Havells India Ltd: 6 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड
- LTIMindtree Ltd: 45 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड
- Keystone Realtors Ltd: 1.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड
- Sula Vineyards Ltd: 3.6 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड
स्टॉक स्प्लिट
Colab Platforms Ltd अपने शेयर का स्टॉक स्प्लिट कर रही है. शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपये से घटाकर 1 रुपये किया जाएगा. कंपनी के शेयर 21 मई, बुधवार को एक्स-स्प्लिट पर ट्रेड करेंगे. यह कदम शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाने और अधिक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उठाया गया है.
यह भी पढ़ें: 5 साल में 1438% रिटर्न, अब अरबों का ऑर्डर मिला तो 52 वीक हाई पर चढ़ा; सोमवार को इस डिफेंस स्टॉक पर रखें नजर
अन्य प्रमुख कॉर्पोरेट एक्शन
- IndiGrid Infrastructure Trust: इनकम डिस्ट्रीब्यूशन (20 मई)
- Zodiac-JRD-MKJ Ltd: राइट इश्यू (21 मई)
- Aditya Birla Fashion and Retail Ltd: स्पिन-ऑफ (22 मई)
- Dhampur Sugar Mills Ltd: शेयर बायबैक (23 मई)
- Himalaya Food International Ltd, Purple Finance Ltd, SEPC Ltd: राइट इश्यू (23 मई)
- Interise Trust: इनकम डिस्ट्रीब्यूशन (23 मई)
- Viksit Engineering Ltd: रेजोल्यूशन प्लान सस्पेंशन (23 मई)