5 साल में 1438% रिटर्न, अब अरबों का ऑर्डर मिला तो 52 वीक हाई पर चढ़ा; सोमवार को इस डिफेंस स्टॉक पर रखें नजर
पिछले कुछ वर्षों में कुछ ऐसे शेयर सामने आए हैं जिन्होंने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. लेकिन अब एक ऐसा डिफेंस स्टॉक फिर चर्चा में है, जिसने पहले ही मल्टीबैगर रिटर्न दिया और अब एक बड़ी सरकारी डील ने इसे फिर रडार पर ला दिया है.

Stock in Focus: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) एक बार फिर चर्चा में है. ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक तनाव के बीच रक्षा सेक्टर में ऑर्डर की रफ्तार तेज हो रही है. ऐसे माहौल में BEL ने 572 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स हासिल कर निवेशकों का ध्यान खींचा है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 371 रुपये पर बंद हुआ और अब अनुमान है कि सोमवार को एक बार फिर यह शेयर सुर्खियों में रहेगा. ऐसे में निवेशकों को इसपर नजर बनाए रखना चाहिए.
क्या मिला BEL को नया?
BEL ने अपने ताजा स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे 572 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. इसमें Integrated Drone Detection and Interdiction System (IDDIS), Software Defined Radio (SDR) और Data Communication Unit (DCU) जैसे महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों की आपूर्ति शामिल है. इसके अलावा BEL को AI आधारित नेवल सॉल्यूशंस, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट्स, जैमर, स्पेयर पार्ट्स और ट्रेनिंग सिमुलेटर के लिए भी ऑर्डर मिला है.
इससे पहले BEL ने 7 अप्रैल को 2,210 करोड़ रुपये का ऑर्डर इंडियन एयरफोर्स से हासिल किया था. यह डील Mi-17 V5 हेलिकॉप्टरों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर (EW) सूट की सप्लाई को लेकर थी. यह सिस्टम DRDO और CASDIC द्वारा देश में ही डिजाइन और विकसित किया गया है, जिसमें Radar Warning Receiver, Missile Approach Warning System और Counter Measure Dispensing System शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Pi Coin को किसकी लगी नजर, तीन दिन में 3.7 बिलियन डॉलर मार्केट कैप हुआ साफ; आखिर क्या है कारण?
निवेशकों के लिए बना मल्टीबैगर
BEL का शेयर पिछले एक महीने में 23 फीसदी और पिछले एक साल में 46 फीसदी चढ़ चुका है. पांच साल में इस शेयर ने 1438 फीसदी का मुनाफा दिया है. और बीते कुछ वर्षों में इसने 1500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देकर खुद को मल्टीबैगर स्टॉक के तौर पर स्थापित किया है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि डिफेंस सेक्टर में लगातार ऑर्डर मिलने से शेयर की रफ्तार थमने के आसार फिलहाल तो नहीं दिख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

7 महीने में इश्यू प्राइस से अबतक दिया 90% रिटर्न, अब अमेरिका में फैला रहा पंख; इस एनर्जी स्टॉक पर रखें खास नजर

पहले से डूब रही इस कंपनी से अब CFO ने भी झाड़ा पल्ला, कहा मानसिक सेहत पर पड़ रहा असर

Havells से लेकर Ashok Leyland तक, ये 9 कंपनियां अगले सप्ताह देंगी 200 रुपये तक का डिविडेंड, नोट कर लें डेट
