Diwali Stocks: इस दिवाली कुबेर का खजाना बन सकते हैं ये शेयर, निवेशकों की लगेगी लॉटरी!
इस साल भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. विश्लेषकों का मानना है कि आगे भी यह दौर जारी रहेगा, लेकिन दिवाली को देखते हुए उन्होंने कुछ ऐसे स्टॉक्स छांटे हैं जो भविष्य में फायदा करा सकते हैं.

इस साल भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस बार घरेलू मैक्रो इकोनॉमिक स्थिति भले ही मजबूत हो, लेकिन वैश्विक घटनाओं ने अनिश्चितता का दौर बढ़ा दिया है. पिछले 12 महीनों में बेंचमार्क निफ्टी 50 में 25% से अधिक की वृद्धि हुई है, जबकि विश्लेषकों को उम्मीद है कि भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आगे भी जारी रहेगा. ऐसे में दिवाली पर कौन-से शेयर मुनाफे का सौदा साबित हो सकते हैं इस बात को लेकर निवेशकों के मन में दुविधा है. इसी सिलसिले में ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल और एचडीएफसी सिक्योरिडीज ने दिवाली 2024 के लिए कुछ चुनिंदा स्टॉक्स चुनें हैं, जिसकी उन्हें लिस्ट जारी की है. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर बजाज फाइनेंस तक के शेयर शामिल हैं.
जेएम फाइनेंशियल के चुनें गए शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज
जेएम फाइनेंशियल के दिवाली स्टॉक लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम शामिल है. फर्म के मुताबिक शेयर की कीमत ने CY24YTD में व्यापक बाजारों से कम प्रदर्शन किया है, लेकिन आने वाले समय में बाजी पलट सकती है. टेलीकॉम कंपनी की ओर से टैरिफ बढ़ाने, खुदरा कारोबार में सुधार और न्यू एनर्जी कारोबार पर सकारात्मक घोषणाओं के चलते समर्थन मिला है. इसका फायदा कंपनी के शेयरों में भी देखने को मिलेगा. फर्म ने वित्त वर्ष 24-27E के दौरान इसे 15% पीएटी सीएजीआर की उम्मीद है.
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
लिस्ट में एक और शेयर शामिल है जिसका नाम पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया है. यह भी फायदे का सौदा हो सकता है. फर्म के मुताबिक इसकी वैल्यूएशन 3.1 गुना की रफ्तार से बढ़ी है. यह शेयर 4% का अच्छा लाभांश दे रहा है. इसमें कम आय जोखिम है. साथ ही इसके ट्रांसमिशन कैपेक्स साइकिल में तेज सुधार दिखाई देता है जिसकी वजह से इसमें दांव लगाना फायदेमंद हो सकता है.
बजाज फाइनेंस
मूल्यांकन के मोर्चे पर बजाज फाइनेंस के शेयर ~4x FY26E BV के उचित स्तर पर हैं, जो इसके लॉन्गटर्म औसत से थोड़ा नीचे है. इसके ROE और RoA में आगे की वृद्धि की संभावना है, लिहाजा इसकी रेटिंग में इजाफा देखने को मिल सकता है. जिसकी वजह से यह खरीदारी के लिए बेहतर संकेत देता है.
ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस
ICICI लोम्बार्ड का स्टॉक प्रीमियम वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है. फर्म का मानना है कि यह लगातार 17%+ ग्रोथ और 17%+ RoE के साथ बढ़ सकता है. FY25 की मजबूत शुरुआत के बाद इसके दूसरी तिमाही में ग्रोथ में भले ही मंदी देखी गई हो, लेकिन इसकी स्थिति भविष्य में मजबूत है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने चुनें ये शेयर
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार पिछली दिवाली के बाद से निफ्टी 50 में लगभग 28% की वृद्धि देखी गई है. आने वाले वर्ष में मध्यम रिटर्न और उच्च अस्थिरता की उम्मीद है. ऐसे में इस दिवाली कुछ स्टॉक्स अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इनमें बैंक ऑफ इंडिया, जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, ज्योति लैब्स लिमिटेड, एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड, एनसीसी लिमिटेड, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

सेंसेक्स 77,984, निफ्टी 23,658 अंक पर बंद, 6 दिन में निवेशकों को हुआ 25.32 लाख करोड़ का फायदा

स्टील शेयरों में जबरदस्त तेजी, इस शेयर ने तोड़ा रिकार्ड, Fitch Ratings में आई बड़ी बात!

क्रिप्टो निवेशकों पर मंडरा रहा नया खतरा! इस नए फ्रॉड में Coinbase और Gemini यूजर्स को किया जा रहा टारगेट
